Dec 6, 2023
मां का इतना पुराना गाउन पहन खुशी कपूर ने लूटी महफिल, मरने के बाद भी ऐसे जिंदा हैं श्रीदेवी
अवनि बागरोला
डेब्यू फिल्म आर्चीज की स्क्रीनिंग के लिए खुशी कपूर ने खास गाउन पहना था।
Credit: Instagram
खुशी ने गोल्डन सीक्वेंस का बॉडी फिट ट्यूब लुक वाला गाउन पहना था।
Credit: Instagram
खुशी की इस ड्रेस का उनकी स्वर्गवासी मां सुपरस्टार श्रीदेवी से खास रिश्ता है।
Credit: Instagram
खुशी ने स्क्रीनिंग के लिए मां श्रीदेवी का ही एलिगेंट लुक वाला गाउन फ्लॉन्ट किया।
Credit: Instagram
बॉस लेडी खुशी ने श्रीदेवी का 10 साल पुराना सीक्वेंस, ग्लिटर, स्टोन वर्क गाउन पहना था।
Credit: Instagram
कपूर सिस्टर्स का मां से बहुत ही गहरा रिश्ता था। आज भी दोनों उन्हें खूब याद करती हैं।
Credit: Instagram
खुशी ने खास गाउन को डायमंड के चोकर सेट और सिंपल स्टड्स के साथ स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
मां को याद करने का और उन्हें अपने पास महसुस करने का ये खुशी का खास तरीका है।
Credit: Instagram
बहन के बड़े दिन के लिए जान्हवी ने भी स्टोन वर्क की ब्लैक सेक्सी ड्रेस पहनी थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भरी पब्लिक में मामी ऐश्वर्या ने भांजे से कही ये अतरंगी बात, मस्ती देख आराध्या भी हंस पड़ी
ऐसी और स्टोरीज देखें