Jan 27, 2024

सासू मां भी उतारेंगी नजर! जब पहनकर निकलेंगी साई पल्लवी जैसी साड़ी

Srishti

साउथ एक्ट्रेस

साई पल्लवी साउथ इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वो अपनी ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर हैं।

Credit: instagram

​सोबर और एलिगेंट ​

साई पल्लवी का स्टाइल स्टेटमेंट भी एक एकदम सोबर और एलिगेंट है। सिंपल अटायर में भी वो काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं।

Credit: instagram

खूबसूरत साई

साड़ी पहनकर तो साई और भी ज्यादा हसीन नजर आती हैं और मिनिमल मेकअप से वो सारी लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं।

Credit: instagram

सुर्ख लाल साड़ी

साई पल्लवी रेड और गोल्डन कलर की इस साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, इस साड़ी के साथ उनका मिनिमल ज्वेलरी भी कमाल है।

Credit: instagram

पेस्टल साड़ी

साई पल्लवी की इस पेस्टल ब्लू साड़ी पर व्हाइट थ्रेड के साथ मिरर वर्क किया गया है। ये साड़ी एक्ट्रेस पर काफी स्टाइलिस्ट लग रही है।

Credit: instagram

मलमल साड़ी

साई पल्लवी ने यहां मलमल कलर की ब्लॉक्ड साड़ी पहनी है और परफेक्ट समर वाइब्स दे रही हैं।

Credit: instagram

सिल्क साड़ी

व्हाइट कलर की सिल्क साड़ी और हाथों में बैंगल्स पहने हुए और माथे पर माथबिंदी लगाए एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं। बालों में गजरा लगाए डीवा अपने लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहा है।

Credit: instagram

ब्लैक शिफॉन साड़ी

ब्लैक कलर की शिफॉन साड़ी पर साई ने ऑक्सिडाइज इयररिंग पहनी है। इस लुक को एक्ट्रेस ने नो मेकअप और माथे पर काली बिंदी के साथ पूरा किया है।

Credit: instagram

क्लासिक साड़ी

ये भी एक सिल्क साड़ी ही है। लाइट पिंक और गोल्डन कलर की इस साड़ी में साई का लुक काफी क्लासिक नजर आ रहा है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: गाजर को लंबे समय तक रखना है फ्रेश? सूखने से बचाना है तो ऐसे करें स्टोर

Find out More