Feb 4, 2024

आलिया-करीना की एक चुटकी में छुट्टी करती है ये हसीना, हुस्न देख आपके पति भी होंगे फिदा

अवनि बागरोला

सिल्क साड़ी

पेस्टल पिंक शेड की गोल्डन जरी वर्क वाली एलिगेंट सिल्क साड़ी में सोनारिका बेशक कमाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

बनारसी साड़ी

काले रंग की हैवी जरी वर्क की बनारसी साड़ी बहुत ही रॉयल लुक दे रही है, आप भी इसे सोनारिका की तरह सेक्सी बैक डिजाइन वाले ब्लाउज संग ड्रेप करें।

Credit: Instagram

ऑम्ब्रे साड़ी

ऑम्ब्रे पैटर्न की शिफॉन साड़ी को सोनारिका ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। हॉल्टर नेक ब्लाउज संग भी ये साड़ी गजब ढाएगी।

Credit: Instagram

शरारा कुर्ती

सफेद रंग की फ्रॉक पैटर्न कुर्ती और शरारा में सोनारिका खूब जच रही हैं।

Credit: Instagram

गाउन कुर्ती

बनारसी ऑम्ब्रे पैटर्न की गाउन कुर्ती और बांधनी स्टाइल का दुपट्टा काफी अच्छा लग रहा है।

Credit: Instagram

लखनवी कुर्ती

पेस्टल ब्लू शेड की लखनवी वर्क वाली कुर्ती और प्लाजो पेन्ट्स में सोनारिका का हुस्न खूब ऊभर कर आ रहा है।

Credit: Instagram

काला लहंगा

काला सिंपल लहंगा और नॉट वाला ब्लाउज में भी सोनारिका आलिया करीना को टक्कर दे रही हैं।

Credit: Instagram

एम्ब्रॉयडरी लहंगा

पेस्टल रंग का ये हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा चोली भी काफी जम रहे हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस लहंगा

फिश कट सीक्वेंस लहंगे वाला सोनारिका का स्टाइल भी कमाल का है। स्वीटहार्ट नेक चोली भी बेहतरीन है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वैलेंटाइन डे के जश्न में पहन लीं श्रद्धा आर्या जैसी साड़ी, लट्टू हो जाएंगे सईयां जी

ऐसी और स्टोरीज देखें