Aug 29, 2023
अवनि बागरोलाराखी पर पीला रंग पहनना काफी शुभ माना जाता है, ऐसे में आप भी हानिया आमिर का ये गोटा पत्ती वर्क वाला सिंपल सुंदर सूट ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
आलिया भट्ट जैसे प्यारे लुक के लिए गर्ल्स ये एलिगेंट बोट नेक वाली चिकनकारी कुर्ती को टाइट चूड़ीदार के साथ पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
मोतियों के वर्क वाली ये मल्टीकलर फ्रॉक पैटर्न कुर्ती कम हाइट की गर्ल्स पर खूब खिलेगी।
Credit: Instagram
वेलवेट की ये शॉर्ट कुर्ती और शरारा वाला लुक बहुत ही गजब लग रहा है। कम हाइट वाली गर्ल्स इसे पैन्ट या प्लाजो पर भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
हैवी वर्क वाला कियारा का ये शरारा सेट भी कुछ कम नहीं लग रहा है। हॉल्टर नेक शॉर्ट हाइट की गर्ल्स पर अच्छा लगता है।
Credit: Instagram
पेस्टल ब्लू शेड के ये टिशू सिल्क पर लखनवी वर्क वाले कुर्ते को जान्हवी ने प्लाजो संग स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
राखी पर बहुत हैवी जोड़ा पहनना है, तो अजिया का ये मिरर वर्क सलवार कुर्ती लुक एकदम गजब ढाएगा।
Credit: Instagram
शॉर्ट कुर्ती और पोल्का डॉट वाले गरारा का कॉम्बिनेशन भी कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
स्ट्रेट कुर्ती पैटर्न में हाइट ज्यादा लगती है, आप भी इसे मौनी की तरह स्क्वैयर वाले प्लाजो संग स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स