​राखी पर आलिया-कियारा लगेंगी फीकी, कम हाइट की गर्ल्स ट्राई करें ये कुर्ती लुक्स​

Aug 29, 2023

अवनि बागरोला

गोटा पत्ती सूट

राखी पर पीला रंग पहनना काफी शुभ माना जाता है, ऐसे में आप भी हानिया आमिर का ये गोटा पत्ती वर्क वाला सिंपल सुंदर सूट ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

चिकनकारी कुर्ती

आलिया भट्ट जैसे प्यारे लुक के लिए गर्ल्स ये एलिगेंट बोट नेक वाली चिकनकारी कुर्ती को टाइट चूड़ीदार के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

मल्टीकलर कुर्ती

मोतियों के वर्क वाली ये मल्टीकलर फ्रॉक पैटर्न कुर्ती कम हाइट की गर्ल्स पर खूब खिलेगी।

Credit: Instagram

वेलवेट कुर्ती

वेलवेट की ये शॉर्ट कुर्ती और शरारा वाला लुक बहुत ही गजब लग रहा है। कम हाइट वाली गर्ल्स इसे पैन्ट या प्लाजो पर भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

शरारा सेट

हैवी वर्क वाला कियारा का ये शरारा सेट भी कुछ कम नहीं लग रहा है। हॉल्टर नेक शॉर्ट हाइट की गर्ल्स पर अच्छा लगता है।

Credit: Instagram

लखनवी कुर्ती

पेस्टल ब्लू शेड के ये टिशू सिल्क पर लखनवी वर्क वाले कुर्ते को जान्हवी ने प्लाजो संग स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

मिरर वर्क कुर्ती

राखी पर बहुत हैवी जोड़ा पहनना है, तो अजिया का ये मिरर वर्क सलवार कुर्ती लुक एकदम गजब ढाएगा।

Credit: Instagram

गरारा सेट

शॉर्ट कुर्ती और पोल्का डॉट वाले गरारा का कॉम्बिनेशन भी कमाल लग रहा है।

Credit: Instagram

स्ट्रेट कुर्ती

स्ट्रेट कुर्ती पैटर्न में हाइट ज्यादा लगती है, आप भी इसे मौनी की तरह स्क्वैयर वाले प्लाजो संग स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कभी खाया है आपने चाइनीज खरबूजा, सद्गुरु से जानें इस सुपर सब्जी के गजब फायदे

ऐसी और स्टोरीज देखें