​गुलाबी सूट में भईया की लाड़ली लगेंगी आप, रक्षाबंधन पर करें ट्राई

Aug 22, 2023

अवनि बागरोला

लखनवी प्लाजो सेट

रानी पिंक शेड के लखनवी वर्क वाले प्लाजो में जान्हवी कपूर एकदम बवाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

लहरिया सूट

राखी के लिए अनन्या पांडे का ये लहरिया और टाइट शरारा सूट बहुत ही प्यारा लुक देगा। बिना दुपट्टे और मांग टीका ज्वेलरी के लुक और खिल उठेगा।

Credit: Instagram

मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी सूट

मल्टीकलर की एम्ब्रॉयडरी वाले प्लाजो, चोली और जैकेट में आलिया बेहद हसीन लग रही हैं। यंग गर्ल्स पर ये लुक खूब जचेगा।

Credit: Instagram

सलमा सितारा वर्क सूट

हैवी सलमा सितारा वर्क वाला सोनम बाजवा का पिंक सूट भी राखी पर बहुत प्यारा रहेगा।

Credit: Instagram

बनारसी सूट

कॉलर वाला टाइट फिटिंग का ये पिंक बनारसी सूट भी काफी क्लासी लुक दे रहा है। ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग ये सूट बेहतरीन लगेगा।

Credit: Instagram

अनारकली सूट

हिना खान का ये डीप वी नेक वाला घेरदार अनारकली सूट भी कुछ कम नहीं लग रहा है। आप इसे टाइट लेगिंग या चूड़ीदार सलवार संग स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

स्टाइलिश सूट

प्यारे बेबी पिंक रंग में कियारा का ये शरारा प्लाजो और एलिगेंट चोली वाला लुक कातिल लग रहा है।

Credit: Instagram

पोल्का डॉट कुर्ती

बोट नेक वाली ये पोल्का डॉट की कुर्ती को दीपिका ने कंट्रास्ट के गोल्डन प्लाजो के साथ शानदार अंदाज में स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

शॉर्ट कुर्ती

कम हाइट वाली गर्ल्स के लिए श्रद्धा का ये शॉर्ट कुर्ती, लेगिंग और दुपट्टा वाला लुक खूब पसंद आएगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देसी घी की कुरकुरी जलेबी से लेकर लजीज छोले भटूरों तक ये हैं चांदनी चौक की मस्ट ट्राई डिशेज

ऐसी और स्टोरीज देखें