Jan 16, 2024

एक ही साड़ी में सीता माता ने काट दिया था पूरा वनवास, खासियत जान रह जाएंगे हैरान

अवनि बागरोला

सिया के राम

प्रभु श्रीराम और माता सीता ने वनवास में बहुत कठिन समय बिताया है। 14 साल की अवधि में मर्यादा पुरुष्त्तोम के साथ जानकी मां ने भी कई परिक्षाएं दी।

Credit: Instagram

खास था रूप

वनवास से पहले माता सीता का रूप सुंदर वस्त्रों तो आभूषणों से और चमकता था। हालांकि वनवास में उन्होंने गेरुए रंग की साड़ी को खुद से अलग तक नहीं किया।

Credit: Instagram

नहीं बदली साड़ी

सीता माता जैसे ही उनकी वनवास वाली साड़ी भी बहुत खास थी। जिसे उन्होंने 14 साल में एक भी बार नहीं बदला।

Credit: Instagram

दिव्य शक्ति वाली साड़ी

देवी सीता ने जो साड़ी वनवास के दौरान पहनी थी, उसमें ऐसी चमत्कारी शक्तियां थी कि वो साड़ी न कभी मैली हुई और न ही कभी फटी

Credit: Instagram

मिला था तोहफा

बता दें कि माता सीता को गेरुए रंग की खास साड़ी ऋषि अत्रि की पत्नी अनुसूया से तोहफे में मिली थी।

Credit: Instagram

राम लक्ष्मण को भी मिले वस्त्र

देवी सीता के साथ राम जी और लक्ष्मण जी को भी खास पीले रंग के वस्त्र मिले थे। जो उन्होंने पूरे 14 वर्ष धारण किए थे।

Credit: Instagram

खास है रंग

हिंदी धर्म में पीले और गेरुए रंग के कपड़े पहनने का बहुत महत्व है।

Credit: Instagram

मिले थे आभूषण

साड़ी के साथ इस दौरान माता सीता को कुछ आभूषण तो पत्नी धर्म का उपदेश भी प्राप्त हुआ था।

Credit: Instagram

वनवास के बाद भी साथ

वनवास से आने के बाद जब माता सीता तपोवन गईं थीं, तब भी ये खास साड़ी उनके साथ ही गई थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्वर्ग की अप्सराओं से भी सुंदर हैं इस देश की लड़कियां, दिया सबसे अधिक मिस वर्ल्ड-यूनिवर्स

ऐसी और स्टोरीज देखें