Jul 7, 2024
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को भला कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस जब भी स्पॉट होती हैं तो हर तरफ सिर्फ उन्हीं की चर्चा रहती है।
Credit: instagram
43 साल की श्वेता को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। कौन कहेगा कि ये हसीन बाला 2 बच्चों की मां भी हैं।
Credit: instagram
हाल ही में जब श्वेता एक इवेंट में अपनी 23 साल की बेटी पलक तिवारी के साथ आईं तो फैंस उन्हें बेरहम हसीना तक कहने लगे।
Credit: instagram
दरअसल, श्वेता का नाम उन हसीनाओं में लिया जाता है जो अपनी बढ़ती उम्र में दो बच्चे होने के बाद भी फैशन और फिटनेस में हर किसी को मात देती हैं।
Credit: instagram
इवेंट में भी कुछ ऐसा ही हुआ। श्वेता जब पिंक कलर की सिंपल-सी ड्रेस में नजर आईं तो सब उन्हें एकटक देखते ही रह गए।
Credit: instagram
श्वेता की वी-नेकलाइन ड्रेस, एंकल लेंथ तक हैं, जिसमें फ्रंट बटन लगे हैं तो वहीं, वेस्ट पर इलास्टिक से प्लीट्स बनी हैं।
Credit: instagram
अपनी कातिलाना तस्वीरों से लोगों के होश उड़ाने वाली श्वेता यहां सिंपल लुक में भी प्यारी लगीं। एक्ट्रेस ने तो कोई जुलरी भी नहीं पहनी है।
Credit: instagram
वहीं बात करें पलक की तो श्वेता की बिटिया रानी ने Prada का वाइट जर्सी स्लीवलेस क्रॉप टॉप और जींस पहना है। हालांकि, पलक की ये सिंपल सी टॉप भी ऑनलाइन वेबसाइट के हिसाब से 82866 रुपये की है।
Credit: instagram
अब यूं तो दोनों मां-बेटी का लुक सिंपल और मिनिमल जूलरी वाला है, लेकिन हमारी नजरों में श्वेता यहां बाजी मार गईं। श्वेता की ड्रेस काफी क्यूट लग रही हैं, तो पलक इवेंट के हिसाब से थोड़ी अंडरड्रेस्ड लगीं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स