Oct 1, 2023

​फटी की फटी रह जाएंगी ननद भाभी की आंखें, बस करवा चौथ पर पहनें श्वेता तिवारी जैसे ब्लाउज

अवनि बागरोला

करवा चौथ पर लाल साड़ी संग श्वेता जैसा ये साटन का डोरी वाला ब्लाउज बहुत ही शानदार रहेगा। आप इसे किसी कंट्रास्ट की हैवी वर्क साड़ी संग भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

Mahira Khan Steals Priyanka Chopra Wedding look

वी नेक ब्लाउज

कट स्लीव्स वाला ये डीप वी नेक ब्लाउज भी बवाल लुक देने के लिए काफी है।

Credit: Instagram

स्क्वेयर नेक ब्लाउज

सीक्वेंस का ये स्क्वेयर नेक ब्लाउज भी कुछ कम नहीं है, आप इसको करवा चौथ पर चोकर नेकलेस सेट पर पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

क्रिस-क्रॉस डोरी ब्लाउज

सीक्वेंस का ये कट स्लीव्स क्रिस क्रॉस डोरी वाला ब्लाउज भी काफी स्टाइलिश लग रहा है, करवा चौथ की साड़ी पर ऐसा ब्लाउज खूब जचेगा।

Credit: Instagram

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

फेदर वाला ये स्वीटहार्ट नेक का ब्लाउज अपने आप में ही कमाल का है, हैवी वर्क की कोई सीक्वेंस की साड़ी पर ये काफी अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती ब्लाउज

किसी भी साड़ी पर गोटा पत्ती का ब्लाउज स्टाइल किया जा सकता है।

Credit: Instagram

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

मॉडर्न क्लासी लुक के लिए श्वेता का ये ऑफ शोल्डर वाला ब्लाउज भी गजब लगेगा।

Credit: Instagram

बेल्ट ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेक, लॉन्ग स्लीव्स वाला ये टॉप स्टाइल बेल्ट वाला ब्लाउज भी काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

हॉल्टर नेक

हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज भी खूब फैशन में रहते हैं, आप इन्हें किसी भी स्टाइल की साड़ी पर पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुबह के लिए मान लें गांधी की ये 7 आदतें, सफलता दौड़ी आएगी आपके पीछे

ऐसी और स्टोरीज देखें