Oct 1, 2023
Credit: Instagram
कट स्लीव्स वाला ये डीप वी नेक ब्लाउज भी बवाल लुक देने के लिए काफी है।
सीक्वेंस का ये स्क्वेयर नेक ब्लाउज भी कुछ कम नहीं है, आप इसको करवा चौथ पर चोकर नेकलेस सेट पर पहन सकती हैं।
सीक्वेंस का ये कट स्लीव्स क्रिस क्रॉस डोरी वाला ब्लाउज भी काफी स्टाइलिश लग रहा है, करवा चौथ की साड़ी पर ऐसा ब्लाउज खूब जचेगा।
फेदर वाला ये स्वीटहार्ट नेक का ब्लाउज अपने आप में ही कमाल का है, हैवी वर्क की कोई सीक्वेंस की साड़ी पर ये काफी अच्छा लगेगा।
किसी भी साड़ी पर गोटा पत्ती का ब्लाउज स्टाइल किया जा सकता है।
मॉडर्न क्लासी लुक के लिए श्वेता का ये ऑफ शोल्डर वाला ब्लाउज भी गजब लगेगा।
स्वीटहार्ट नेक, लॉन्ग स्लीव्स वाला ये टॉप स्टाइल बेल्ट वाला ब्लाउज भी काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है।
हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज भी खूब फैशन में रहते हैं, आप इन्हें किसी भी स्टाइल की साड़ी पर पहन सकती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स