Jun 9, 2023
श्वेता तिवारी की तरह सादी साड़ी में ग्लैमर का तड़का डीप वी नेक ब्लाउज से लगा सकती हैं।
Instagram
पतले स्टफ की साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज हो तो फुल स्लीव्स और डीप यू शेप नेक बनवाएं।
वर्क वाला ब्लाउज हो तो इसे सादे डिजाइन में कैरी करें।
ग्लैम लुक के लिए छोटी चोली और स्लीवलेस ब्लाउज का ऑप्शन चुनें।
ब्लाउज में अगर स्ट्राइप्स हों तो डीप नेक कट चुनें।
बिकिनी लुक वाला ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें बैलेंस के लिए हॉल्टर नेक बनवा सकती हैं।
ब्लाउज में स्क्वेयर नेक भी अच्छी लगती है।
डोरी स्टाइल ब्लाउज को इस तरह बनवा सकती हैं। ये साड़ी और लहंगा - दोनों पर जंचेगा।
ब्लाउज में प्रिंंट तो एक साइड से हाइलाइट करके भी साड़ी पहन सकती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स