Sep 19, 2023
Credit: Instagram
गुलाबी रंग की ये सीक्वेंस वर्क वाली कुर्ती और जैकेट में सारा अली खान भी कुछ कम नहीं लग रही हैं।
एमब्रॉयडरी वर्क वाला ये लाल लहंगा सारा पर खूब खिल रहा है। सारा के भी शुभमन के साथ अफेयर की चर्चा थी।
हैवी वर्क वाले लहंगा के साथ सारा का ये बैलून स्लीव्स और ट्यूब वाला हॉट लुक ब्लाउज गजब ढा रहा है।
गुलाबी रंग की डीप वी नेक कुर्ती में शुभमन की क्रश रश्मिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
टर्टल नेक वाला ये हैवी जरी का बैकलेस लहंगा चोली बहुत ही कातिल है। रश्मिका की कंट्रास्ट इयररिंग्स इस लुक में और कमाल कर रही हैं।
बनारसी कुर्ती और मैचिंग शरारा सेट भी कुछ कम जलवे नहीं बिखेर रहा है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स