Sep 19, 2023

​लटके-झटके मार क्रिकेटर्स को रिझाती हैं ये हसीनाएं, शुभमन गिल भी हैं अदाओं पर फिदा​

अवनि बागरोला

चिकनकारी लखनवी कुर्ती में सारा तेंदुलकर का रूप बहुत ही कमाल का लग रहा है। सारा की इसी सुंदरता के आगे शुभमन गिल के क्लीन बोल्ड होने की अफवाह है।

Credit: Instagram

Multani Mitti for Hair in hindi

ऑफ शोल्डर रफल वाली चोली और काला लहंगा सचिन की बेटी पर खूब जच रहा है।

Credit: Instagram

Friday Morning Wishes

पीले और नांरगी रंग का ये गोटा पत्ती लहंगा चोली सारा तेंदुलकर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

Credit: Instagram

Peanut Benefits

सीक्वेंस कुर्ती

गुलाबी रंग की ये सीक्वेंस वर्क वाली कुर्ती और जैकेट में सारा अली खान भी कुछ कम नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

लाल लहंगा

एमब्रॉयडरी वर्क वाला ये लाल लहंगा सारा पर खूब खिल रहा है। सारा के भी शुभमन के साथ अफेयर की चर्चा थी।

Credit: Instagram

ट्यूब लहंगा

हैवी वर्क वाले लहंगा के साथ सारा का ये बैलून स्लीव्स और ट्यूब वाला हॉट लुक ब्लाउज गजब ढा रहा है।

Credit: Instagram

कढ़ाई वर्क

गुलाबी रंग की डीप वी नेक कुर्ती में शुभमन की क्रश रश्मिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Credit: Instagram

जरी वर्क लुक

टर्टल नेक वाला ये हैवी जरी का बैकलेस लहंगा चोली बहुत ही कातिल है। रश्मिका की कंट्रास्ट इयररिंग्स इस लुक में और कमाल कर रही हैं।

Credit: Instagram

बनारसी सूट

बनारसी कुर्ती और मैचिंग शरारा सेट भी कुछ कम जलवे नहीं बिखेर रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ब्लेजर हो या फिर साड़ियां, घर पर इन ट्रिक्स की मदद से करें कपड़ों को ड्राई क्लीन

ऐसी और स्टोरीज देखें