Aug 9, 2024
Avni Bagrolaस्त्री के प्रमोशन के लिए श्रद्धा इन दिनों लाल रंग की बेहद खूबसूरत स्टाइल वाली साड़ियों में अदाएं बिखेर रही हैं। वाकई श्रद्धा पर ये रंग खूब सज रहा है।
Credit: Instagram
लाल रंग की सिंपल सी साड़ी और हैवी वर्क के ब्लाउज में श्रद्धा का ये लेटेस्ट लुक काफी सुपरहिट है।
Credit: Instagram
सिंपल सी साटन की साड़ी के साथ श्रद्धा ने इन दिनों ट्रेंड में चल रहा अजरख प्रिंट का ब्लाउज स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
सिंपल और एलिगेंट लुक की साड़ी के साथ ऐसा हैवी वर्क डोरी बैक वाला ब्लाउज बहुत खिल रहा था।
Credit: Instagram
लूज पल्ला फॉलिंग स्टाइल की साड़ी ड्रेप के साथ श्रद्धा का हल्के कर्व वाला डीप वी नेक ब्लाउज बहुत ही ज्यादा परफेक्ट था।
Credit: Instagram
आप भी इस तरह के हैवी जरी अजरख ब्लाउज को किसी कंट्रास्ट साड़ी संग फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
ऐसी साड़ी तो ब्लाउज इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड में है, श्रद्धा का ये ब्लाउज आलिया की वायरल साड़ी का कॉपी भी है।
Credit: Instagram
अजरख प्रिंट की आलिया की ये सेम कलर कॉम्बिनेशन वाली साड़ी खूब वायरल हुई थी।
Credit: Instagram
अजरख की साड़ी संग आलिया ने ट्यूब लुक का मैचिंग ब्लाउज पहना था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स