Oct 10, 2023

​देसी हसीनाओं के दीवाने हुए ये विदेशी खिलाड़ी, एक झलक में लुटा दिया सब कुछ

अवनि बागरोला

वर्ल्ड कप के चलते चारों ओर क्रिकेट के दीवाने जोश में हैं।

Credit: Instagram

IND VS PAK LIVE SCORE

दीवानगी के साथ साथ क्रिकेट कईयो की जिंदगी में प्यार भी लेकर आया है। ऐसे कई विदेशी खिलाड़ी हैं जिनको हिंदूस्तानी लड़कियों से प्यार हो गया।

Credit: Instagram

Surya Grahan Date, Time

हसन अली

पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली की पत्नी सामिया भी इंडियन हैं। और खूबसूरती में आलिया कियारा को फेल करती हैं।

Credit: Instagram

जहीर अब्बास

पाकिस्तानी खिलाड़ी जहीर अब्बास का दिल भी हिंदूस्तानी रीता लूथरा पर आ गया था।

Credit: Instagram

शोएब मलिक

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की लव स्टोरी भी कुछ अजब सी है।

Credit: Instagram

शोएब ने दिया तलाक

रिपोर्ट्स के अनुसार सानिया मिर्जा से इश्क फर्माने के बाद उनसे शादी करने के लिए शोएब ने पहली पत्नी को तलाक दिया था।

Credit: Instagram

माशूम सिंघा

ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज गेंदबाज शॉन को इंडियन मॉडल माशूम सिंघा से मोहब्बत हो गई थी।

Credit: Instagram

प्यारा कपल

लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने 2014 में शादी कर ली थी।

Credit: Instagram

मुत्तिया मुरलीतरन

श्रीलंकाई प्लेयर से चेन्नई की मधीमलार रामामुर्ती को प्यार हो गया था फिर 2005 में दोनों ने शादी कर ली थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डांडिया नाइट पर सभी हो जाएंगे लट्टू, अगर पहन ली दीपिका, आलिया जैसी ड्रेस

ऐसी और स्टोरीज देखें