Mar 9, 2024
दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Credit: instagram
गुजरात के जामनगर में ये फंक्शन 3 दिनों तक चला, जिसमें दुनियाभर के तमाम सेलेब्रिटी शामिल हुए। पार्टी में शामिल हर किसी का लुक शानदार था।
Credit: instagram
अंबानी परिवार के लोगों के लुक की तो जितनी तारीफ की जाए कम है।
Credit: instagram
अंबानी परिवार की बड़ी बहू यानी आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने 3 तीन दिनों तक चले फंक्शन के दौरान जो कपड़े पहने, उनकी चर्चा अभी भी खूब हो रही है।
Credit: instagram
इसी बीच श्लोका की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वो बैकलेस सैटिन शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं।
Credit: instagram
इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों का हाई बन बनाया है और लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड ईयररिंग्स और नेकलेस पहना है।
Credit: instagram
लेकिन श्लोका के इस लुक में जो चीज सबसे अधिक अटेंशन ले रही हैं वो उनकी लाल रंग की जैकेट है। श्लोका अपने शॉर्ट ड्रेस के ऊपर लॉन्ग साइज की लाल जैकेट पहने दिखीं।
Credit: instagram
जैकेट की खास बात ये है कि वो उनके पति आकाश अंबानी की है। क्रीम कलर की शिमरी शॉर्ट ड्रेस के ऊपर लाल रंग की जैकेट उन पर खूब फब रही थी।
Credit: instagram
श्लोका इस तस्वीर में 10 महीने की बेटी वेदा को गोद में लिए नजर आ रही हैं। वेदा को उनकी मां श्लोका ने गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला चटक लाल रंग का लहंगा पहना था।
Credit: instagram
Thanks For Reading!