Mar 9, 2024

देवर के फंक्शन में श्लोका मेहता ने पहने पति के कपड़े, 10 महीने की बेटी ने भी लूटी लाइमलाइट

Srishti Srishti

प्री-वेडिंग फंक्शन

दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Credit: instagram

IRCTC Dubai Package

3 दिन का फंक्शन

गुजरात के जामनगर में ये फंक्शन 3 दिनों तक चला, जिसमें दुनियाभर के तमाम सेलेब्रिटी शामिल हुए। पार्टी में शामिल हर किसी का लुक शानदार था।

Credit: instagram

Weekly Horoscope

अंबानी परिवार

अंबानी परिवार के लोगों के लुक की तो जितनी तारीफ की जाए कम है।

Credit: instagram

Long Weekend Places

बड़ी बहू

अंबानी परिवार की बड़ी बहू यानी आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने 3 तीन दिनों तक चले फंक्शन के दौरान जो कपड़े पहने, उनकी चर्चा अभी भी खूब हो रही है।

Credit: instagram

Most Beautiful Women

बैकलेस शॉट ड्रेस

इसी बीच श्लोका की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वो बैकलेस सैटिन शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

हेयरस्टाइल

इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों का हाई बन बनाया है और लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड ईयररिंग्स और नेकलेस पहना है।

Credit: instagram

पति की जैकेट

लेकिन श्लोका के इस लुक में जो चीज सबसे अधिक अटेंशन ले रही हैं वो उनकी लाल रंग की जैकेट है। श्लोका अपने शॉर्ट ड्रेस के ऊपर लॉन्ग साइज की लाल जैकेट पहने दिखीं।

Credit: instagram

ये है सबूत

जैकेट की खास बात ये है कि वो उनके पति आकाश अंबानी की है। क्रीम कलर की शिमरी शॉर्ट ड्रेस के ऊपर लाल रंग की जैकेट उन पर खूब फब रही थी।

Credit: instagram

श्लोका की बेटी

श्लोका इस तस्वीर में 10 महीने की बेटी वेदा को गोद में लिए नजर आ रही हैं। वेदा को उनकी मां श्लोका ने गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला चटक लाल रंग का लहंगा पहना था।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: खान सर की इन बातों से मिलेगा मोटिवेशन, बदल जाएगी आपकी जिंदगी

Find out More