Apr 22, 2023
BY: अवनि बागरोलाराधिका की ये नारंगी साड़ी बहुत ही ज्यादा रॉयल लग रही है। सफेद मोतियों के वर्क वाली इस साड़ी को राधिका ने सीधा पल्ला स्टाइल में पहना है।
Credit: Instagram
ब्लैक रंग की ये मल्टीकलर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही है। श्लोका ने साड़ी को मैचिंग फुल स्लीव्स के ब्लाउज के साथ पहना है।
Credit: Instagram
सुनहरी ज़री वर्क वाली इस लहंगा साड़ी को श्लोका मेहता ने बोट नेक वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना है। प्लीट्स स्टाइल की ये साड़ी बहुत ही शाही लुक दे रही है।
Credit: Instagram
पेस्टल ब्लू शेड की ये डिजाइनर चिकनकारी साड़ी को राधिका ने बहुत ही क्लासी स्टाइल में ड्रेप किया है। प्लीट्स स्टाइल साड़ी के साथ राधिका ने स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहना है।
Credit: Instagram
गोल्ड बनारसी पैटर्न की ज़री बॉर्डर साड़ी को श्लोका ने ब्लश पिंंक शेड के एम्ब्रॉयडरी दुपट्टे साथ स्टाइल किया है। 100 साल पुरानी इस रॉयल साड़ी को श्लोका ने लंबी इयररिंग्स और मांग टीका के साथ पहना है।
Credit: Instagram
ऑर्गेंजा स्टाइल की ये बेबी पिंक रफल साड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है। रफल बॉर्डर साड़ी को राधिका ने टैसल सीक्वेंस के स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
सिल्वर सीक्वेंस के हैवी वर्क वाली साड़ी को राधिका मर्चेंट ने कट स्लीव्स के स्वीटहार्ट नेक वाले सीक्वेंस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। ओपन पल्ला साड़ी में राधिका प्रिंसेस लग रही हैं।
Credit: Instagram
पेस्टल शेड की ऑम्ब्रे पैटर्न चिकनकारी साड़ी श्लोका पर बहुत खिल रही है। आप इस साड़ी के साथ कोई डार्क रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
सीथ्रू नेट स्टाइल की ये पिस्ता ग्रीन और बेबी पिंक शेड की साड़ी को श्लोका ने गोटा पत्ती वर्क के गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स