चटक साड़ी पहन शिल्पा ने लहराया भगवा झंडा, अयोध्या से नहीं आया न्योता तो यहां मनाई दिवाली

Jan 22, 2024

अवनि बागरोला

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

राम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश भर में दिवाली सा जश्न मन रहा है। ऐसे में कई बॉलीवुड हस्तियों ने प्रभु के सामने अपना शीष झुकाया।

Credit: Varinder-Chawla

सिद्धिविनायक पहुंची शिल्पा

ऐसे में अयोध्या से न्योता न आने पर शिल्पा राम आगमन का जश्न मनाने मुंबई के सिद्धिविनायक पहुंची। जहां भव्य राम रथ यात्रा निकली थी।

Credit: Varinder-Chawla

पहनी खास साड़ी

सिद्धिविनायक के लिए शिल्पा ने बहुत ही खास भगवा रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी।

Credit: Varinder-Chawla

एलिगेंट लुक

नारंगी रंग की बनारसी गोल्डन जरी की साड़ी को शिल्पा ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था।

Credit: Varinder-Chawla

बड़े बड़े झुमके

साड़ी संग शिल्पा ने बहुत ही ट्रेडिशनल लुक वाले बड़े बड़े कुंदन झुमके फ्लॉन्ट किए थे। बिंदी और गजरा भी खूब सज रहा था।

Credit: Varinder-Chawla

ब्लाउज भी प्यारा

साड़ी संग शिल्पा का गोल्डन बोट नेक बैक बटन वाला ब्लाउज भी काफी अच्छा लग रहा था।

Credit: Varinder-Chawla

लहराया भगवा झंडा

श्रीराम के नाम का भगवा झंड़ा लिए शिल्पा पक्की सनातनी लग रही थीं।

Credit: Varinder-Chawla

आप ऐसे करें स्टाइल

ऐसी नारंगी बनारसी साड़ी को आप कंट्रास्ट के ब्लाउज संग प्लीट्स स्टाइल के ड्रेप में पहने।

Credit: Varinder-Chawla

कंगना का लुक

कंगना की ये नारंगी बनारसी साड़ी भी गजब लग रही है।

Credit: Varinder-Chawla

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी बहुओं की साड़ी के आगे ईशा का सूट लगा इतना फीका, देखे अयोध्या में कौन लगा सबसे सुंदर

ऐसी और स्टोरीज देखें