Jan 22, 2024
अवनि बागरोलाराम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश भर में दिवाली सा जश्न मन रहा है। ऐसे में कई बॉलीवुड हस्तियों ने प्रभु के सामने अपना शीष झुकाया।
Credit: Varinder-Chawla
ऐसे में अयोध्या से न्योता न आने पर शिल्पा राम आगमन का जश्न मनाने मुंबई के सिद्धिविनायक पहुंची। जहां भव्य राम रथ यात्रा निकली थी।
Credit: Varinder-Chawla
सिद्धिविनायक के लिए शिल्पा ने बहुत ही खास भगवा रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी।
Credit: Varinder-Chawla
नारंगी रंग की बनारसी गोल्डन जरी की साड़ी को शिल्पा ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था।
Credit: Varinder-Chawla
साड़ी संग शिल्पा ने बहुत ही ट्रेडिशनल लुक वाले बड़े बड़े कुंदन झुमके फ्लॉन्ट किए थे। बिंदी और गजरा भी खूब सज रहा था।
Credit: Varinder-Chawla
साड़ी संग शिल्पा का गोल्डन बोट नेक बैक बटन वाला ब्लाउज भी काफी अच्छा लग रहा था।
Credit: Varinder-Chawla
श्रीराम के नाम का भगवा झंड़ा लिए शिल्पा पक्की सनातनी लग रही थीं।
Credit: Varinder-Chawla
ऐसी नारंगी बनारसी साड़ी को आप कंट्रास्ट के ब्लाउज संग प्लीट्स स्टाइल के ड्रेप में पहने।
Credit: Varinder-Chawla
कंगना की ये नारंगी बनारसी साड़ी भी गजब लग रही है।
Credit: Varinder-Chawla
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स