Mar 19, 2024
यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि शिल्पा शेट्टी बी-टाउन की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी खूबसूरती से आज की हसीनाओं पर भी भारी पड़ती नजर आती हैं।
Credit: instagram
ऐसा इसलिए क्योंकि 45+ होने के बाद भी इस हसीना का न केवल चेहरा काफी यंग है बल्कि उनका फिगर भी उनकी ऐज को धोखा देता दिखता है।
Credit: instagram
हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न एक तो शिल्पा अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं। वहीं वह अपने स्टाइल को लेकर भी बहुत ही ज्यादा एक्सपेरिमेंटल हैं, जिसकी वजह से उनकी अपीयरेंस कभी भी आउट डेटिड महसूस नहीं होती।
Credit: instagram
बिल्कुल ऐसा ही नजारा बीती रात भी देखने को मिला, जब अपने स्लिम फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए शिल्पा बड़ा ही हॉट लुकिंग ऑउटफिट पहनकर पहुंच गईं।
Credit: instagram
मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन शिल्पा शेट्टी काले रंग की ड्रेस में दिखी थीं, जिसकी फॉल से लेकर फिटिंग तक इतनी ज्यादा अनोखी थी कि किसी ने उनसे इस तरह की ड्रेस को पहनने की उम्मीद नहीं की थी।
Credit: instagram
ब्यूटीफुल लुकिंग इस एक्ट्रेस ने फ्रेंच फैशन डिजाइनर Thierry Mugler के लेबल हाउस Mugler से ब्लैक कलर का ऑउटफिट सिलेक्ट किया था, जिसमें फिटिड ब्लाउज के साथ रिस्की मर्मेड स्कर्ट दी गई थी।
Credit: instagram
शिल्पा शेट्टी के कपड़ों की डिटेलिंग की बात करें, तो इसमें बस्ट पोर्शन को कवर करता ब्लाउज दिया गया था, जिसके साथ हाई नेकलाइन और फुल स्लीव्स थीं। वहीं इसमें फ्लैट की जगह पावर शोल्डर्स थे, जिसमें टीजिंग टच जोड़ने के लिए पीछे की तरफ डोरी दी गई थी।
Credit: instagram
वहीं एक्ट्रेस ने जो स्कर्ट पहनी थी, उसमें हिप एंड थाई पोर्शन को एकदम फिट रखा था, जिसकी लोअर लाइन को मर्मेड टच दिया गया था।
Credit: instagram
वहीं इसकी वेस्ट लाइन की बात करें, तो इसमें बैलेंस्ड के लिए प्लास्टिक से बने जॉइंट्स थे, जोकि रिस्की होने के साथ-साथ बोल्डनेस का एलिमेंट भी अपने में ऐड कर रहे थे।
Credit: instagram
Thanks For Reading!