Jun 8, 2023
अवनि बागरोलादिलवालों के दिल का करार लूटने आई शिल्पा की ये जैकेट पैटर्न की साड़ी गजब लुक दे रही है। लाल साड़ी को प्लीट्स के साथ शिल्पा ने टॉप जैकेट पर पहना है।
Credit: Instagram
गर्मियों की शादी में कूल लुक फ्लॉन्ट करना है, तो लहरिए वाली ये साड़ी और बेल्ट की जोड़ी एकदम जबरदस्त है। साड़ी संग कोई लाइट शेड का ब्लाउज भी पहना जा सकता है।
Credit: Instagram
पीच शेड की ये रेडी टू वियर साड़ी यंग गर्ल्स पर खूब जचेगी। डायमंड के बजाय आप इस साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
ट्रेडिशनल स्टाइल का ये लहंगा भा शादी ब्याह में फ्लॉन्ट किया जा सकता है। कौड़ी ब्लाउज ड्रेस पर बोहो-ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी अच्छी लगती है।
Credit: Instagram
शिल्पा का ये मल्टीकलर मिरर वर्क का लहंगा बहुत ही गजब ढा रहा है। ए लाइन पैटर्न के इस लहंगा के साथ एक रंग की चोली भी स्टाइल की जा सकती है।
Credit: Instagram
गर्मियों की शादी के लिए ये पीले रंग का लहंगा बहुत ही बढ़िया चॉइस है। शिल्पा ने फ्लेयर वाले प्यारे लहंगे को बैलून पैटर्न चोली पर पहना है।
Credit: Instagram
मैरून रंग की ये स्ट्रेट पैन्ट्स और डीप वी नेक वाली कुर्ती बहुत ही क्लासी लग रही है। आप ये आउटफिट ऑफिस में भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
पीची पिंक शेड का ये ब्लू बॉर्डर काफ्तान सेट बहुत ही फैशनेबल लग रहा है। गर्मियों में आप इसके साथ पैन्ट या लेगिंग स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
हरे रंग का ये गरारा कुर्ती सेट शिल्पा पर खूब खिल रहा है, वन शोल्डर पैटर्न की ये कुर्ती गर्ल्स से लेकर लेडीज़ पर भी खूब जमेगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स