कुलदीप राघव
Mar 4, 2023
शनिदेव न्याय के देवता हैं और वह लोगों को उनके कर्म के हिसाब से फल देते हैं। शनि देव के कई नाम हैं और उनके नाम पर आप अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं।
Credit: iStock
1. शनैश्चर, नाम का अर्थ –धीरे-धीरे चलने वाला2.शनि, नाम का अर्थ –शांत रहने वाले3. शरण्य, नाम का अर्थ –रक्षा करने वाला4. वरेण्य, नाम का अर्थ –सबसे उत्कृष्ट5. सर्वेश, नाम का अर्थ –सारे जगत के देवता
Credit: iStock
महेश, नाम का अर्थ –देवो के देवछायापुत्र, नाम का अर्थ –छाया का बेटाअचञ्चल, नाम का अर्थ –कभी ना हिलने वालेनीलवर्ण, नाम का अर्थ –नीले रंग वालेनित्य, नाम का अर्थ –अनंत एक काल तक रहने वाले
Credit: iStock
नीलाम्बर, नाम का अर्थ –नीले परिधान में सजने वालेनिश्चल, नाम का अर्थ –अटल रहने वालेवैद्य, नाम का अर्थ –सब कुछ जानने वालेविधिरूप, नाम का अर्थ –पवित्र उपदेश देने वालेवज्रदेह, नाम का अर्थ –वज्र के शरीर वालावैराग्यद, नाम का अर्थ –वैराग्य के दातावीर, नाम का अर्थ –अधिक शक्तिशाली
Credit: iStock
वंद्य, नाम का अर्थ –पूजनीयविरुपाक्ष, नाम का अर्थ –कई नेत्रों वालेवरिष्ठ, नाम का अर्थ –उत्कृष्टगरिष्ठ, नाम का अर्थ –आदरणीय देववज्रांगकुशधर, नाम का अर्थ –वज्र-अंकुश रखने वाले
Credit: iStock
सौम्य, नाम का अर्थ –नरम स्वभाव वालेसुरवन्द्य, नाम का अर्थ –सबसे पूजनीयसुन्दर, नाम का अर्थ –बहुत ही सुंदरखद्योत, नाम का अर्थ –आकाश की रोशनीमंद, नाम का अर्थ –धीमी गति वाले
Credit: iStock
अपने बच्चे के लिए भगवान शनि देव के नाम पर कोई नाम रखना चाहते हैं तो अवश्य रखें।
Credit: iStock
जो लोग अनुचित विषमता और अस्वाभाविक समता को आश्रय देते हैं, शनि केवल उन्ही को दण्डिंत (प्रताडित) करते हैं।
Credit: iStock
धर्मग्रंथो के अनुसार सूर्य की पत्नी संज्ञा की छाया के गर्भ से शनि देव का जन्म हुआ।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स