Nov 1, 2023

खाने की पसंद में एकदम दिल्लीवाले हैं शाहरुख खान, इस रोटी के हैं जबरा फैन

मेधा चावला

फूड चॉइस की बात करें तो किंग खान का दिल एकदम दिल्लीवाला है। जानें उनके पसंदीदा फूड आइटम।

Credit: iStock

शाहरुख खान को बिरयानी बहुत पसंद है। खासतौर पर हैदराबादी बिरयानी के वो फैन हैं।

Credit: iStock

रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख को तंदूरी रोटी पसंद है। इसे वो तंदूरी चिकन के साथ खाते हैं।

Credit: iStock

हालांकि शाहरुख की डाइट में रोटी बहुत कम रहती है। वह कार्ब्स को कंट्रोल में रखते हैं।

Credit: iStock

शाहरुख को ब्रोकली भी पसंद है। इसे वे पूरा साल ही अपनी डाइट में रखते हैं।

Credit: iStock

उनकी डाइट में दालें भी शामिल रहती हैं। इसके साथ वो चावल खाना पसंद करते हैं।

Credit: iStock

शाहरुख कॉफी लवर हैं और दिन में कई कप ब्लैक कॉफी के पी जाते हैं।

Credit: iStock

जापनी डिश सुशी भी शाहरुख खान की पसंदीदा है। इसमें वह कई वैराइटी एंजॉय करते हैं।

Credit: iStock

शाहरुख को पिज्जा भी पसंद है और खासतौर पर हमारी आपकी तरह इसका चीजी वर्जन।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की बेस्ट डेजर्ट की लिस्ट में भारत का बजा डंका, ये 2 मिठाईयां शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें