Nov 12, 2022

घड़ियों के शौकीन SRK के कलेक्शन में क्या-क्या है?

Medha Chawla

रोलेक्स से लेकर ऑडेमार्स पिगेट हैं पास

शाहरुख खान कई बार लग्जरी घड़ियां पहने देखे गए हैं। उनके वॉच कलेक्शन में रोलेक्स से लेकर ऑडेमार्स पिगेट की घड़ियां हैं।

Credit: Instagram/iamsrk

30 लाख की यह घड़ी पहनते हैं किंग खान

स्पोर्टी अपील वाली क्रोनोग्राफ पैटेक फिलीप एक्वानॉट 5968ए के साथ उन्हें अवॉर्ड फंक्शंस में देखा गया है। यह 30 लाख की आती है।

Credit: Instagram/iamsrk

रेसिंग ड्राइवर्स की पसंद है यह पीस

स्ट्रील स्ट्रैप में रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना खासकर रेसिंग ड्राइवर्स की पसंद रहती है। इस क्लासी घड़ी की कीमत 12 लाख रुपए से चालू होती है।

Credit: Instagram/iamsrk

जिसके ब्रांड एंबैस्डर, वो भी हैं पहनते...

चौकोर आकार में टैग हुअर मोनैको 69 डिजिटल क्रोनोग्राफ वॉच है औह यह लगभग पांच लाख रुपए की आती है।

Credit: Instagram/iamsrk

टैग हुअर की यह घड़ी भी है

टैग हुअर करेरा कैलिबर 1887 स्पेस एक्स लिमिटेड एडिशन पीस था और इसकी कीमत साढ़े चार लाख 34 हजार रुपए के आसपास थी।

Credit: Instagram/iamsrk

यह भी बढ़ाती है कलाई की शान

आडिमार्स पिगेट की सफेद डायल में सेल्फविंडिंग ब्लू क्रोनोग्राफ भी उनके क्लासी कलेक्शन में है और यह करीब साढ़े 18 लाख रुपए की है।

Credit: Instagram/iamsrk

Thanks For Reading!

Next: बिपाशा बसु से ऐश्वर्या राय तक, 35 साल के बाद भरी इन एक्ट्रेस की गोद