​गर्मियोंं में मनाने जा रहे हैं रोमांटिक हनीमून? गर्ल्स देखें कातिल Maxi Dress का कलेक्शन​

May 30, 2023

अवनि बागरोला

स्लिट मैक्सी

मौनी रॉय की ये कातिल नारंगी रंग की स्लिट पैटर्न मैक्सी ड्रेस रोमांटिक हनीमून पर बहुत ही बढ़िया लगेगी।

Credit: Instagram

नॉट वाली मैक्सी

गौहर खान की ये मल्टीकलर नॉट स्टाइल की ड्रेस भी काफी स्टाइलिश लुक दे रही है। इस ड्रेस के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी बहुत प्यारी लगेगी।

Credit: Instagram

साटन ड्रेस

हॉल्टर नेक स्टाइल की तारा की ये साटन ड्रेस हनीमून में रोमांस का तड़का लगाने के लिए बेहद हसीन चॉइस है।

Credit: Instagram

नेट ड्रेस

ट्रांसपेरेंट नेट स्टाइल की कियारा की ये मैक्सी ड्रेस बहुत हॉट लुक दे रही है, ट्यूब स्टाइल की ये ड्रेस कंट्रास्ट के चोकर सेट पर खूब जचेगी।

Credit: Instagram

प्रिंटेड ड्रेस

मल्टीकलर प्रिंटेड स्टाइल की ये फ्रॉक कम मैक्सी ड्रेस हनीमून पर काफी हैपनिंग लगेगी।

Credit: Instagram

बैलून स्लीव्स मैक्सी

पेस्टल शेड की ये फ्लोरल पैटर्न ड्रेस कृति पर खूब खिल रही है। गर्मियों के हनीमून के लिए आप डीप वी नेक और बैलून स्लीव्स वाली ये ड्रेस पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

शॉर्ट स्लिट ड्रेस

स्लिट वाली अनुष्का की ये शॉर्ट मैक्सी भी बीच वाले हनीमून पर बेहतरीन लुक देगी।

Credit: Instagram

सिंपल ड्रेस

सिंपल वैस्टर्न ड्रेस पहननी है, तो मृणाल ठाकुर की ये कली पैटर्न वाली मैक्सी फ्रॉक ड्रेस अच्छी लगेगी।

Credit: Instagram

ऑफ शोल्डर ड्रेस

ऑफ शोल्डर स्टाइल की एश्वर्या की ये हसीन ड्रेस हनीमून पर पति के लिए पहनेंगी तो बहुत ही बढ़िया लुक आएगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काशी में दिखा हिना खान का गुलाबी रंग, अपनी अदाओं से फैंस को किया घायल

ऐसी और स्टोरीज देखें