झमाझम बारिश में खूब लहराएं फुलकारी से लेकर बनारसी दुपट्टे! देखें सावन के लिए चुन्नी सेट

Jul 9, 2023

अवनि बागरोला

बांधनी दुपट्टा

सावन में हरे सूट के साथ पहनने के लिए ये बॉटल ग्रीन शेड का बांधनी दुपट्टा एकदम कमाल है।

Credit: Instagram

राजपूती ओढ़ना

आलिया भट्ट जैसा ये कंट्रास्ट का राजपूती ओढ़ना सावन में फ्लॉन्ट करने के लिए परफेक्ट है। हरे सूट पर ये खूब खिलेगा।

Credit: Instagram

Check Sawan Mehndi designs

बनारसी दुपट्टा

सिंपल सूट को रॉयल लुक देना है, तो तमन्ना भाटिया जैसा गोल्डन बनारसी दुपट्टा बहुत ही प्यारी चॉइस है। आप ऐसे दुपट्टे को किसी भी रंग के सूट पर पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती दुपट्टा

गोटा पत्ती वाले हरे सूट या प्लेन कुर्ती के साथ भी ऐसा कॉटन का सिंपल बॉर्डर वाला दुपट्टा अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

प्लेन दुपट्टा

मिरर वर्क वाली कुर्ती के साथ ऐसी नरम-नरम और कम्फर्टेबल चुन्नी बहुत प्यारी लगेगी।

Credit: Instagram

चिकनकारी दुपट्टा

चिकनकारी वर्क वाला ये दुपट्टा भी सावन में बेहतरीन ढंग से स्टाइल किया जा सकता है। सफेद कुर्ती पर ये काफी खिलेगा।

Credit: Instagram

साटन का दुपट्टा

साटन का ये छापा प्रिंट दुपट्टा सावन में काफी हसीन लगेगा।

Credit: Instagram

नेट का दुपट्टा

बॉटल ग्रीन शेड का ये नेट की पतली बॉर्डर वाला दुपट्टा बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा है। लहंगे और सूट दोनों के साथ ये दुपट्टा अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

कॉटन का दुपट्टा

हैवी वर्क की किसी कुर्ती के साथ पहनने के लिए ऐसा कॉटन सिल्क का एकदम सादा सा दुपट्टा भी अच्छा रहेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टीवी की 'सीता' के 10 रॉयल साड़ी लुक्स, सावन में आप भी करें ऐसे श्रृंगार

ऐसी और स्टोरीज देखें