Jul 11, 2023
सावन का महीना शुरू हो चुका है और हर तरफ बारिश हो रही है। बारिश की ठंडी बूंदों दिलों को तर कर रही हैं। सावन और मानसून के इस मौसम में हम आके लिए लाए हैं बारिश की प्यार भरी शायरी।
Credit: Pixabay
सावन की बूंदों में झलकती है उसकी तस्वीर, आज फिर भीग बैठे उसे पाने की चाहत में!
Credit: Pixabay
इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है, ना चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता है।
Credit: Pixabay
मुझे मालूम है तूमनें बहुत बरसातें देखी है, मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है।
Credit: Pixabay
फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे, सावन से दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे।
Credit: Pixabay
सावन की बरसात की तरह झरने दो, इसे झरने दो, ये तुम्हारा नाम मेरे सीने में, मेरी साँसों में रहने दो।
Credit: Pixabay
मौसम था बेकरार तुम्हें सोचते रहें, कल रात बार बार तुम्हें सोचते रहें, बारिश हुई तो लगकर घर के दरवाजे से हम, चुप चाप बेकरार तुम्हें सोचते रहें।
Credit: Pixabay
इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है, ना चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता है।
Credit: Pixabay
सावन-भादों साठ ही दिन हैं फिर वो रुत की बात कहाँ, अपने अश्क मुसलसल बरसें अपनी-सी बरसात कहाँ।
Credit: Pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स