बूंदों में झलकती है उसकी तस्वीर..., पढ़ें सावन की प्यार भरी शायरी

TNN Lifestyle Desk

Jul 11, 2023

प्यार की बारिश

सावन का महीना शुरू हो चुका है और हर तरफ बारिश हो रही है। बारिश की ठंडी बूंदों दिलों को तर कर रही हैं। सावन और मानसून के इस मौसम में हम आके लिए लाए हैं बारिश की प्यार भरी शायरी।

Credit: Pixabay

सावन की शायरी

बारिश में उसकी तस्वीर

सावन की बूंदों में झलकती है उसकी तस्वीर, आज फिर भीग बैठे उसे पाने की चाहत में!

Credit: Pixabay

सावन शायरी

इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है, ना चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता है।

Credit: Pixabay

शायरी से जताएं प्यार

मुझे मालूम है तूमनें बहुत बरसातें देखी है, मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है।

Credit: Pixabay

दोस्तों को भेजें शायरी

फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे, सावन से दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे।

Credit: Pixabay

तुम्हारा नाम सीने में...

सावन की बरसात की तरह झरने दो, इसे झरने दो, ये तुम्हारा नाम मेरे सीने में, मेरी साँसों में रहने दो।

Credit: Pixabay

मौसम था बेकरार

मौसम था बेकरार तुम्हें सोचते रहें, कल रात बार बार तुम्हें सोचते रहें, बारिश हुई तो लगकर घर के दरवाजे से हम, चुप चाप बेकरार तुम्हें सोचते रहें।

Credit: Pixabay

अजीब सी कशिश

इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है, ना चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता है।

Credit: Pixabay

सावन के दिन

सावन-भादों साठ ही दिन हैं फिर वो रुत की बात कहाँ, अपने अश्क मुसलसल बरसें अपनी-सी बरसात कहाँ।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साड़ियों की बेहद शौकीन हैं कुंडली भाग्य की प्रीता, देखें 10 रॉयल साड़ी लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें