Jul 10, 2023

पाकिस्तान में इतनी महंगी बिकती हैं साड़ियां, सेना के इस जनरल ने की थीं बैन

मेधा चावला

पाक में साड़ियां

कभी पाकिस्तान में साड़ियों पर बैन लगाया गया था। लेकिन अब ये ट्रेंड में लौट रही हैं और पाक महिलाएं साड़ियों की फैन बन रही हैं।

Credit: Instagram

किसने लगाया बैन

पाक में 1971 के बाद जनरल जिया उल हक ने साड़ियों पर एक तरीके से बैन लगा दिया था। हालांकि 1947 के बंटवारे के बाद पाक में साड़ियों का खासा चलन था।

Credit: Instagram

दिल्ली से ट्रैवल

पाक में साड़ियां बंटवारे के साथ ही उन लोगों के साथ वहां पहुंची तो दिल्ली और इसके आसपास के हिस्से से पाकिस्तान में शिफ्ट हुए थे।

Credit: Instagram

पसूरी गाने से चलन

कोक स्टूडियो के पॉपुलर गाने पसूरी में पाकिस्तान की भरतनाट्यम डांसर शीमा कर्मानी ने साड़ी पहनी थी।

Credit: Instagram

कैसा है ट्रेंड

पाकिस्तान की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेज साड़ी में नजर आती हैं। इन तस्वीरों को वह सोशल मीडिया पर भी शेयर करती हैं।

Credit: Instagram

एक्ट्रेस ने किया पॉपुलर

साड़ियों के पाक में वापस चलन में आने की वजह पाकिस्तानी एक्ट्रेस का इनको पसंद करना है।

Credit: Instagram

माहिरा का ब्रैंड

माहिरा खान ने साड़ी का अपना ब्रैंड लॉन्च किया है जिसमें एक्सक्लूसिव रेंज शामिल है। शाहरुख खान की रईस में माहिरा अपने लेबल की ब्लैक साड़ी में नजर आई थीं।

Credit: Instagram

पुराना दौर

पाकिस्तान में साड़ियां आम स्टोर्स में नहीं मिलती हैं। लेकिन एक समय था जब पाक में साड़ियां न्यूज एंकर और विज्ञापन में महिलाएं पहनती थीं।

Credit: Instagram

कितनी कीमत

साड़ियों को लेकर पाकिस्तानी महिलाएं जिस कदर दीवानी हैं उससे साड़ियां वहां भारत की तुलना में महंगी मिलती हैं। कुछ हजार से लाखों में कीमत होती है।

Credit: Instagram

पार्टीज की पसंद

पाक महिलाएं शादी, ईद जैसे मौकों के अलावा आम पार्टीज में भी साड़ी पहन रही हैं और पुरानी जड़ों को वापस मजबूत कर रही हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: I अक्षर से बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं क्यूट और बेस्ट निकनेम

Find out More