Apr 27, 2024
फेयरवेल पार्टी के लिए ब्लैक साड़ी सबसे एवरग्रीन कलेक्शन है। ऐसी साड़ियां आपको स्लिम और क्लासी दिखाती हैं।
Credit: instagram
अगर आप हैवी लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की शिमरी सीक्विन साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं। ये आपको सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाते हैं ।
Credit: instagram
लड़की और महिलाओं की आज कल ये साड़ी पहली पसंद है। यह बहुत हल्की साड़ी है और इसको कैरी करना भी आसान है। इसको आप मैचिंग ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकते हैं।
Credit: instagram
साटन साड़ी जितनी प्लेन नजर आती है, देखने में उतनी ही क्लासी भी नजर आती है। इस तरह की साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं और बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
Credit: instagram
ये झिलमिलाती साड़ि आपको बॉलीवुड डीवाज़ जैसा खूबसूरत लुक देगी। इस साड़ी के साथ आप मैचिंग ब्लाउज या फिर किसी डार्ट शेड का ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: instagram
इस डिजाइनर मिरर वर्क साड़ी को तो आप भूल कर भी ना नहीं कर सकती। क्योंकि इस तरह के कपड़े वाली साड़ी में लड़कियां काफी स्लिम नजर आती हैं। साथ ही इस sarees को आप किसी भी रेडीमेड ब्लाउस के साथ पहन सकती हैं।
Credit: instagram
कई सारी लड़कियों को प्लेन साड़ियां पसंद आती हैं। ऐसे में आप इस साड़ी को बड़े आराम से कैरी कर सकती हैं।
Credit: instagram
ग्लैमरस और बोल्ड लुक के लिए आप पीच कलर के इस साड़ी को चुन सकती हैं। जॉर्जेट की ये साड़ी बेहद सॉफ्ट है और इसपर मोनो डायमंड से डिजाइन बना हआ है। इस Saree For Girls Farewell को हॉट पिंक कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है।
Credit: instagram
कई लड़कियो की फैमिली काफी स्ट्रिक्ट होती है और वो चाहकर भी स्लीवलेस या ग्लिटरी साड़ी नहीं पहन सकती। उनके लिए ये डिसेंट लुक काम आ सकता है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स