Apr 6, 2024
अवनि बागरोलानवरात्रि पर लाल पहनना शुभ शगुन माना जाता है, ऐसे में अप्रैल वाली चैत्र नवरात्रि पर ये नेट की कूल लुक की साड़ी बढ़िया हो सकती है।
Credit: Instagram
लाल रंग की ऐसी वाली साड़ी भी खूब सुंदर लगती है, इस तरह की साड़ियां इन दिनों फिर से खूब फैशन में हैं।
Credit: Instagram
लहंगा लुक वाली ये लाल शिफॉन की साड़ी भी गर्मियों में नवरात्रि पूजा पर अच्छी लगेगी।
Credit: Instagram
हल्के सीक्वेंस स्टोन वर्क की ऐसी साड़ी भी अच्छी लगती है, गर्ल्स इसे पतली प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप करेंगी तो फिगर भी अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
गर्मियों में पार्टी वियर लुक के लिए ऐसी शिमर वर्क साड़ी भी बेहतरीन लगेगी। इसे आप ब्रालेट ब्लाउज संग पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
ऑर्गेंजा टिशू सिल्क पैटर्न की साड़ी भी गर्मियों में प्यारी लगती हैं।
Credit: Instagram
सूट पैर्टन की ये रेडी टू वियर साड़ी भी बहुत स्टाइलिश लग रही है।
Credit: Instagram
बहुत ही एलिगेंट एम्ब्रॉयडरी वाली ये लाल कॉटन नेट पैटर्न की साड़ी लेडीज पर जचेंगी। इसे कंट्रास्ट के ब्लाउज संग पहने तो कमाल लगेगा।
Credit: Instagram
बाटिक प्रिंट की ऐसी सिंपल फॉर्मल लाल साड़ी भी गर्मियों में नवरात्रि थीम के साथ अच्छी लगेगी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स