खूब डिमांड में हैं कॉटन-ऑर्गेंजा तक की ये साड़ियां, नवरात्रि में पहन लगेंगी सबसे अलग

Apr 6, 2024

अवनि बागरोला

नेट साड़ी

नवरात्रि पर लाल पहनना शुभ शगुन माना जाता है, ऐसे में अप्रैल वाली चैत्र नवरात्रि पर ये नेट की कूल लुक की साड़ी बढ़िया हो सकती है।

Credit: Instagram

Navratri Wishes Live

साटन साड़ी

लाल रंग की ऐसी वाली साड़ी भी खूब सुंदर लगती है, इस तरह की साड़ियां इन दिनों फिर से खूब फैशन में हैं।

Credit: Instagram

Navratri Hindi Wishes

शिफॉन साड़ी

लहंगा लुक वाली ये लाल शिफॉन की साड़ी भी गर्मियों में नवरात्रि पूजा पर अच्छी लगेगी।

Credit: Instagram

Navratri Shubhkamna Sandesh

सीक्वेंस साड़ी

हल्के सीक्वेंस स्टोन वर्क की ऐसी साड़ी भी अच्छी लगती है, गर्ल्स इसे पतली प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप करेंगी तो फिगर भी अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

शिमर साड़ी

गर्मियों में पार्टी वियर लुक के लिए ऐसी शिमर वर्क साड़ी भी बेहतरीन लगेगी। इसे आप ब्रालेट ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

टिशू सिल्क साड़ी

ऑर्गेंजा टिशू सिल्क पैटर्न की साड़ी भी गर्मियों में प्यारी लगती हैं।

Credit: Instagram

रेडी टू वियर साड़ी

सूट पैर्टन की ये रेडी टू वियर साड़ी भी बहुत स्टाइलिश लग रही है।

Credit: Instagram

कॉटन लखनवी साड़ी

बहुत ही एलिगेंट एम्ब्रॉयडरी वाली ये लाल कॉटन नेट पैटर्न की साड़ी लेडीज पर जचेंगी। इसे कंट्रास्ट के ब्लाउज संग पहने तो कमाल लगेगा।

Credit: Instagram

बाटिक साड़ी

बाटिक प्रिंट की ऐसी सिंपल फॉर्मल लाल साड़ी भी गर्मियों में नवरात्रि थीम के साथ अच्छी लगेगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ईद की मिठास बढ़ा देंगी ये सेवइयां, एक-दो नहीं इतने हैं तरीके

ऐसी और स्टोरीज देखें