​साड़ी क्वीन हैं विद्या बालन, देखें लेटेस्ट स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस

मेधा चावला

Mar 7, 2023

प्रिंटेड ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ प्रिंट का ब्लाउज आपको डिफरेंट लुक देगा। साड़ी के रंग का या कंट्रास्ट में प्रिंटेड ब्लाउज पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

चोली कट ब्लाउज

विद्या ने पीली बनारसी बॉर्डर साड़ी के साथ चोली कट प्लेन ब्लाउज पहना है। यह ब्लाउज डिजाइन एकदम फेस्टिवल वाइब देगा।

Credit: Instagram

डीप वी नेक

सिंपल और स्टाइलिश नजर आने के लिए कट स्लीव्स में डीप वी नेक ब्लाउज आपको बेहद ट्रेंडी लुक देगा।

Credit: Instagram

फुल स्लीव्स में कॉलर नेक

यह ब्लाउज डिजाइन आप किसी भी पार्टी में पहन सकती हैं। इसे साड़ी से कंट्रास्ट रंग में रखें और कॉटन या सिल्क साड़ी के साथ पहने।

Credit: Instagram

जैकेट स्टाइल

डिफरेंट लुक के लिए साड़ी से मैचिंग जैकेट पहन सकती हैं ।यह आपको एक दम परफेक्ट शाही लुक देगा।

Credit: Instagram

गोल्डन ब्लाउज

गोल्डन ब्लाउज आप किसी भी हैवी साड़ी के साथ पेयर अप कर सकती हैं। गोल्डन बॉर्डर में यह ब्लाउज प्रिंटेड, प्लेन , हैवी साड़ी सभी के साथ जचेगा।

Credit: Instagram

इंडो वेस्टर्न लुक

विद्या की तरह कैरी किया हुआ यह इंडो वेस्टर्न लुक आपको पार्टी की जान बना देगा। साड़ी के साथ टॉप स्टाइल ब्लाउज पहने।

Credit: Instagram

बोट नेक प्रिंटेड ब्लाउज

किसी भी सिंपल और हल्के रंग की साड़ी के साथ बोट नेक स्टाइल ब्लाउज पहन सकती है।

Credit: Instagram

बेल्ट स्टाइल

हैवी और प्रिंटेड साड़ी के साथ बेल्ट पहन सकती हैं। यह डिफरेंट लुक खूब जचेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Golgappe: दिल्ली के गोलगप्पे आखिर कोलकाता के पुचके से कैसे हैं अलग

ऐसी और स्टोरीज देखें