Jul 31, 2023

अनुष्का सेन ने पहनी झुमके संग साड़ी, रक्षा बंधन के लिए देखें क्यूट Ethnic स्टाइल

मेधा चावला

प्यारी साड़ी

अनुष्का सेन ने एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ प्रिंंटेड सिल्क साड़ी पहनी है। फेस्टिवल्स के लिए ये लुक बहुत प्यारा लगेगा।

Credit: Instagram

लहंगा लुक

हल्के वर्क वाला ये लहंगा भाइयों से गिफ्ट भी लिया जा सकता है।

Credit: Instagram

बीड्स वर्क

बीड्स वाले ब्लाउज के साथ शिमर वाली साड़ी पहनकर त्योहार पर आप ऐसे ही ग्लो करेंगी।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती वर्क

हल्के थ्रेड वर्क के साथ गोटा पत्ती वर्क वाली साड़ी पहनें। ये आपको सोबर और सुंदर लुक देगा।

Credit: Instagram

फ्यूजन ड्रेस

फ्यूजन लुक के लिए आप ये ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सूट वाला लुक

रक्षा बंधन पर कंफर्टेबल लुक चाहिए तो सूट का ऑप्शन देखें। इस तरह उमस भरे मौसम में भी आप कूल दिखेंगी।

Credit: Instagram

सिंपल लहंगा

राखी पर एथनिक पहनना है और ज्यादा हैवी लुक नहीं चाहिए तो ऐसा लहंगा लुक चुन सकती हैं।

Credit: Instagram

हैवी लुक का स्टाइल

इंस्टा पर छाना है तो रक्षा बंधन पर अनुष्का का ये स्टाइल कॉपी कर सकती हैं।

Credit: Instagram

कूल साड़ी

राखी पर साड़ी पहननी है और काम भी करना है तो ये साड़ी लुक नोट कर लें।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: इस गांव में फ्री मिलता है दूध, बाल्टियां भर-भर कर ले जाते हैं लोग

Find out More