Oct 30, 2024

एथनिक अटायर किसी से अप्सरा से कम नहीं लगती सचिन की लाडली, रॉयल लुक के लिए करें कॉपी

Ritu raj

​सारा तेंदुलकर​

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। सारा अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। उनकी खूबसूरती और फैशन सेंस के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में खूब हैं।

Credit: Instagram

​एथनिक वियर​

सारा हर लुक में गजब ढाती हैं। चाहे बात एथनिक वियर की हो या वेस्टर्न वियर की।

Credit: Instagram

​शरारा सेट​

सारा तेंदुलकर ने फंकी फ्रिल वाला शरारा सेट पहना है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दिवाली के मौके पर गर्ल्स इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Credit: Instagram

​लैवेंडर एम्ब्रॉयडरी लहंगा ​

लैवेंडर एम्ब्रॉयडरी लहंगा सेट में सारा तेंदुलकर की खूबसूरती को बयां करना मुश्किल है। इस बेज लहंगे को उन्होंने हाफ स्लीव्स चोली और मैचिंग नेट दुपट्टे के साथ कैरी किया है।

Credit: Instagram

You may also like

पाकिस्तानी Hania का कुर्ती कलेक्शन देख फ...
'असफलता सार्वजनिक रूप से...', जीवन में अ...

​लाइट गुलाबी लहंगा​

सारा ने लाइट गुलाबी कलर का लहंगा पहना है जिसमें वो अप्सरा से कम नहीं लग रहीं।

Credit: Instagram

​रेड लहंगा ​

रेड कलर के लहंगे में सारा कमाल की लग रही हैं। चोकर नेकपीस, ग्लॉसी मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Credit: Instagram

​ब्लैक साड़ी​

ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी में सारा बॉलीवुड हसीनाओं को भी मात दे रही हैं। इसे उन्होंने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ टीमअप किया है।

Credit: Instagram

​रफल्ड साड़ी​

सारा ने येलो कलर की रफ्लड साड़ी को काफी स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। इसे उन्होंने स्लीवलेस डोरी वाले ब्लाउज के साथ टीमअप किया है।

Credit: Instagram

​सोशल मीडिया फ्रेंडली​

सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तानी Hania का कुर्ती कलेक्शन देख फैन हो जाएंगे.. ट्राई करें शरजीना के लेटेस्ट लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें