Nov 28, 2023
सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के वक्त एक्ट्रेस सारा अली खान की उम्र महज 17 साल थी।
Credit: instagram
सैफ की पहली बीवी अमृता सिंह, सारा अली खान की असली मां हैं। वहीं, करीना एक्ट्रेस की उनकी सौतेली मां हैं।
Credit: instagram
आपको जानकर हैरानी होगी कि सारा कभी भी करीना को 'मां', 'छोटी मां' या 'स्टेप मॉम' कहकर नहीं बुलाती हैं।
Credit: instagram
अपनी सौतेली मां करीना को सारा अली खान उनके नाम से या फिर नाम के पहले अक्षर K से बुलाती हैं।
Credit: instagram
सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि पिता सैफ ने उन्हें कभी करीना को मां की तरह ट्रीट करने के लिए फोर्स नहीं किया।
Credit: instagram
करीना और सारा का रिश्ता भले ही सौतेली मां-बेटी का है, लेकिन इनके बॉन्ड ने इस रिश्ते की परिभाषा ही बदल दी है। इनकी ट्यूनिंग काफी अच्छी है।
Credit: instagram
करीना ने भी सैफ संग शादी से पहले सारा से बात की थी और कहा था कि वो उन्हें अपना दोस्त माने और भरोसा करें।
Credit: instagram
सारा अली खान और करीना कपूर खान की उम्र में तकरीबन 13 का अंतर है। करीना कपूर खान ने 4 बच्चे हैं। 2 अपने और 2 सौतेले।
Credit: instagram
हालांकि, पटौदी परिवार में आपसी मतभेद नहीं दिखता है। सारा और इब्राहिम, करीना के दोनों बेटों से खूब प्यार करते हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!