Nov 23, 2022

​​9 लाख की घड़ी और 2.4 लाख का हैंडबैग, जानें किन महंगी चीजों की शौकीन हैं सारा अली खान​

Kuldeep Raghav

सैफ-अमृता की बेटी

सैफ अली खान और अमृता सिंह की पहली संतान सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था।

Credit: Instagram

घटाया वजन

सारा ने 2018 में अपने अभिनय की शुरुआत से ठीक पहले अपने वजन घटाने के परिवर्तन से कई लोगों को चौंका दिया था।

Credit: Instagram

एक्ट्रेस बनने का था ख्वाब

सारा हमेशा एक अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखती थीं और अब अपने सपने को जी रही हैं।

Credit: Instagram

वर्कफ्रंट

आने वाले दिनों में सारा लक्ष्मण उटेकर की एक फिल्म में दिखाई देंगी, साथ ही वह गैसलाइट नाम की मूवी में नजर आएंगी।

Credit: Instagram

महंगे हैं शौक

उनके डिजाइनर बैग से लेकर घड़ियों तक, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह सभी महंगी चीजों की शौकीन होने के साथ उनकी मालकिन भी हैं।

Credit: Instagram

सारा की महंगी वॉच

सारा के पास एक बुलगारी सर्पेंटी टुबोगास लेडीज़ वॉच है। फैंसी घड़ी की कीमत लगभग 9,05,109 रुपये है।

Credit: Instagram

सारा के बैग

के पास लाल रंग का 'बोटेगा वेनेटा मिलानो उलुरु बैग' भी है जिसकी कीमत 6 लाख रुपए है! सारा के बैग की अलमारी में एक लुई वुइटन नेवरफुल टोट भी है जिसकी कीमत 2.8 लाख रुपये है।

Credit: Instagram

सारा की कार

एक्ट्रेस के गैराज में Honda CRV खड़ी है। सफेद चार पहिया वाहन की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।

Credit: Instagram

अतरंगी रे में आईं नजर

आखिरी बार सारा अली खान निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष के साथ दिखाई दी थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विदेशी दौरे में अपने शेफ को साथ ले जाते हैं हार्दिक पांड्या, खिचड़ी से बनाई है फिट बॉडी

ऐसी और स्टोरीज देखें