पड़ोसन का जलकर होगा बुरा हाल, बस शादियों में फ्लॉन्ट करें सान्या मल्होत्रा जैसे लहंगे
अवनि बागरोला
मल्टीकलर लहंगा
पीले रंग के बेस पर मल्टीकलर थ्रेड वर्क और बारिक सितारों का काम बहुत ही कमाल लग रहा है। हल्दी के लिए सान्या जैसे लहंगे को आप कंट्रास्ट चोकर संग फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
टैसल लहंगा
बेज शेड का ये बीड्स, टैसल और हैवी वर्क का घेरदार लहंगा खूब जम रहा है। ट्रेल जैसा दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल और कुंदन का चोकर बेशक लुक में चार चांद लगा रहा है।
Credit: Instagram
हैवी वर्क लहंगा
गोल्डन हैवी सुनहरे वर्क का जैकेट स्टाइल दुपट्टा और काला लहंगा ब्लाउज काफी सेक्सी लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
मिरर वर्क लहंगा
पीले रंग का ये मिरर वर्क लहंगा और डीप वी नेक का ब्लाउज अपने आप में ही बवाल लग रहा है। आप इसे कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी संग पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
सोनपरी लहंगा
बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक वाला ये लहंगा साड़ी लुक सान्या पर खूब खिल रहा है।
Credit: Instagram
पीला लहंगा
एलगिंट मल्टीकलर लुक वाला ये पीला लहंगा बेहतरीन लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
छापा लहंगा
लाल लहंगे पर सिल्वर रंग का छापा वर्क और साटन का फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी स्टाइलिश मॉडर्न लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
काला लहंगा
ब्लैक एंड वाइट पैटर्न का ये लहंगा भी कुछ कम नहीं है, आप इसे गोल्डन सीक्वेंस या वेलवेट के ब्लाउज पर पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
सीक्वेंस लहंगा
ब्राउन शेड का ये सीक्वेंस मिरर वर्क लहंगा भी कातिल लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बच्चन खानदान की ये खूबी देखकर ऐश्वर्या ने की थी शादी, आराध्या में भी भरे हैं ये संस्कार