May 27, 2024

संस्कृत के इन श्लोकों में छिपा है हार को जीत में बदलने का नुस्खा, सफलता चूमेगी कदम

Suneet Singh

आपको जीवन में सफलता का स्वाद चखने के लिए कई जतन करने पड़ते हैं।

Credit: Pexels

हमारे पुराणों में सफलता के मूलमंत्र हैं। कई मंत्रों में छिपी है सफलता का गारंटी।

Credit: Pexels

आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ संस्कृत के श्लोकों और उनके हिंदी भावार्थ पर एक नजर:

Credit: Pexels

षड् दोषाः पुरुषेणेह हातव्या भूतिमिच्छता!निद्रा तद्रा भयं क्रोधः आलस्यं दीर्घसूत्रता !!

किसी व्यक्ति के बर्बाद करने के लिए ये 6 लक्षण काफी होते हैं – नींद, गुस्सा, भय, तन्द्रा, आलस्य और काम को टालने की आदत।

Credit: Pexels

क्षुरासन्नधारा निशिता दुरत्यद्दुर्गं पथस्तत्कवयो वदन्ति।

तेरे रास्ते कठिन हैं, और वे अत्यन्त दुर्गम भी हो सकते हैं, लेकिन विद्वानों का कहना हैं कि कठिन रास्तों पर चलकर ही सफलता प्राप्त होती है।

Credit: Pexels

अलसस्य कुतो विद्या अविद्यस्य कुतो धनम् ।अधनस्य कुतो मित्रममित्रस्य कुतः सुखम् ॥

आलसी इन्सान को विद्या कहां, विद्याविहीन को धन कहां, धनविहीन को मित्र कहां और मित्रविहीन को सुख कहां! अथार्त जीवन में इंसान को कुछ प्राप्त करना है तो उसे सबसे पहले आलस वाली प्रवृति का त्याग करना होगा।

Credit: Pexels

योगस्थः कुरु कर्माणि संगं त्यक्त्वा धनंजय ।सिद्धयसिद्धयोः समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते ॥

इस श्लोक में भगवान श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि हे धनंजय! तू आसक्ति को त्यागकर, सफलताओं और विफलताओं में समान भाव लेकर सारे कर्मों को कर। ऐसी समता ही योग कहलाती है।

Credit: Pexels

काक चेष्टा बको ध्यानं, श्वान निद्रा तथैव च।अल्पहारी गृह त्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणं ॥

एक विद्यार्थी मे यह पांच लक्षण होने चाहिए - कौवे की तरह जानने की चेष्टा करने वाला, बगुले की तरह ध्यान लगाने वाला यानि एकाग्र, कुत्ते की तरह निंद्रा लेने वाला जो हल्की सी आहट से जग जाता है, अल्पाहारी यानि कम खाने वाला और गृह-त्यागी।

Credit: Pexels

उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः।न हि सुप्तस्य सिंहस्य प्रविशन्ति मुखे मृगा:।

सिर्फ इच्छा करने से काम पूरे नहीं होते, बल्कि व्यक्ति के मेहनत करने से ही उसके काम पूरे होते हैं। जैसे सोये हुए शेर के मुंह में हिरण स्वयं नहीं आता, उसके लिए शेर को परिश्रम करना पड़ता है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: लड़कियां गांठ बांध लें जया किशोरी की ये 7 बातें, खुशहाल मैरिड लाइफ की है गारंटी

Find out More