Nov 29, 2023

इस डायरेक्टर की भांजी ने शादी में पहना रानी पद्मावती सा लहंगा, अदाएं देख राजा साहब भी फिदा

अवनि बागरोला

शानदार शादी

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल ने हाल ही में बिजनेसमेन अमन मेहता संग बहुत ही शानदार अंदाज में शादी रचाई है।

Credit: Instagram

राजसी दुल्हन

शादी के लिए शर्मिन ने बहुत ही राजसी अंदाज का रोज गोल्ड एक्रू रंग का पर्ल और जालीदार लहंगा फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

खास थी डिजाइन

शर्मिन के वेडिंग लहंगा पर खास मोर, फ्लोरल मोटिफ्स बने हुए थे। जो 18वीं सदी के फ्रेंच लेस फ्रेंगमेंट्स से लिए गए थे।

Credit: Instagram

क्लासिक ब्राइड

जालीदार लेस वर्क के लहंगे के साथ सिंपल एलिगेंट टैसल वर्क ब्लाउज में शर्मिन बेहद प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram

एम्ब्रॉयडरी भी कमाल

शर्मिन का लहंगा खास ज़रदोज़ी, मारोड़ी, डबका, सीक्वेंस, पर्ल और बेशकीमती स्टोन्स से जड़ा हुआ था।

Credit: Instagram

दुपट्टा नहीं साधारण

यही नहीं सिंपल एलिगेंट लुक वाले लहंगे ब्लाउज के साथ शर्मिन ने खास ट्यूल का कटवर्क और टैसल वर्क का दुपट्टा सीधा पल्ला साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया था। दुल्हन ने 12 फुट लंबा वेल भी कैरी किया था।

Credit: Instagram

कुंदन ज्वेलरी

क्लासिक रॉयल लहंगे के साथ शर्मिन का कुंदन-पर्ल वाला चोकर सेट, झालर वाला कुंदन डायमंड सेट, मांगटीका, ईयररिंग्स खूब सज रहे थे।

Credit: Instagram

मेहंदी

शर्मिन ने शादी के लिए बेहद खास और पर्सनाइलज्ड मेहंदी भी रचाई थी। जिसपर उनका पेट डॉग और पिज्जा बना था।

Credit: Instagram

चूड़ी थी सेम

शर्मिन जैसे ही अंकिता ने भी शादी में सोने और कुंदन डायमंड के कड़ के साथ हरी सुहाग चूड़ियां पहनी थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कपूर ननद-भाभी जैसे सूट पहन सर्दियों में भी लगेंगी आग का गोला, देखें टॉप लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें