Dec 9, 2023

जेल में इस देसी जुगाड़ से संजय दत्त ने बनाई थी बॉडी, आज भी ये 2 चीज करना नहीं भूलते एक्टर

Srishti Srishti

संजय की उम्र

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त 63 साल की उम्र में भी फिटनेस के मामले में बाकी एक्टर्स को कड़ी टक्कर देते हैं।

Credit: instagram

संजय की बॉडी

संजय दत्त वेट लिफ्टिंग से लेकर कई तरह के ऐसे एक्सरसाइज करते हैं जो उनकी बॉडी को शेप में रखते हैं।

Credit: instagram

जेल में जुगाड़

संजय दत्त ने जेल में रहकर काफी वजन कम किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्होंने जेल में वर्कआउट करके बॉडी बनाई और लिफ्टिंग के लिए देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करते थे।

Credit: instagram

साल 2014

साल 2014 में जब संजय दत्त पेरोल पर बाहर आए थे तो उनकी बॉडी देखकर हर कोई चौंक गया था।

Credit: instagram

​ फ्री-हैंड एक्सरसाइज​

संजय जेल में रोजाना दौड़ते थे और इसी के साथ फ्री-हैंड एक्सरसाइज किया करते थे।

Credit: instagram

पुराण पढ़े

संजय ने बताया है कि वो एक्सरसाइज करने के बाद पूजा करते थे। वो शिव पुराण और गणेश पुराण पढ़ चुके हैं।

Credit: instagram

डंबल का जुगाड़

संजय को जेल में खाना एक कैन में दिया जाता था। एक्टर ने उन कैन्स में ही पानी भरकर उनका इस्तेमाल डंबल की तरह किया।

Credit: instagram

​वुडन बीन्स​

संजय दत्त जेल में चादर का इस्तेमाल करके आइसोमैट्रिक करते थे। इसके अलावा वो फ्री हैंड और बहुत सारी वुडन बीन्स पर बॉक्सिंग किया करते थे।

Credit: instagram

आज भी नहीं भूलते

संजय दत्त आज भी दिन में दो बार वर्कआउट करते हैं और नाश्ते में एग व्हाइट, एक गिलास दूध और पराठा ही खाते हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: आराध्या संग जवानी का शौक ऐसे पूरा करतीं हैं मम्मी ऐश्वर्या, गजब है मां-बेटी की जोड़ी

Find out More