Jan 26, 2024
2018 में सानिया ने बहुत ही प्यारे बेटे को जन्म दिया था। इजहान संग सानिया और शोएब दोनों का रिश्ता काफी प्यारा रहा है।
Credit: Instagram
तलाक से पहले तीनों दुबई में साथ रहते थे। हालांकि मां-बाप के तलाक के बाद उम्मीद है कि उनकी कस्टडी भी मां को ही मिलेगी और वे भारत में रहेंगे।
Credit: Instagram
डेली पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, सानिया-शोएब के तलाक और बाप की तीसरी शादी का इजहान पर बुरा असर हुआ है।
Credit: Instagram
रिपोर्ट के हवाले से कहा जा है कि, शादी के तीन दिन तक इजहान स्कूल भी नहीं गए थे और बच्चे उन्हें बुली कर रहे थे।
Credit: Instagram
सुरत ए हाल में इजहान का मां के साथ भारत में रहना ही सबसे बेस्ट हैं। और वे मां के साथ काफी खुश भी हैं, यहां तक की उनका साथ दादा-दादी तो नाना-नानी ने भी दिया है।
Credit: Instagram
मां-बाप के तलाक का अक्सर ही छोटे बच्चों के दिमाग पर बहुत बुरा असर होता है। वहीं जब कोई एक पार्टनर दूसरी शादी भी कर लें तो ये बच्चे के लिए और बुरा है।
Credit: Instagram
ऐसे हालातों में बच्चों का रिश्तों पर से विश्वास कुछ हद तक उठ जाता है।
Credit: Instagram
जब घर परिवार और मां-बाप के रिश्तों की नींव कमजोर रहती है। तो ऐसे में बच्चे न पढ़ाई न खुद पर अच्छे से ध्यान दे पाते हैं।
Credit: Instagram
इस तरह के माहौल में बच्चे डिप्रेशन, एंग्जाइटी, गुस्से वाले बर्ताव में चले जाते हैं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More