Jan 16, 2023

शोएब से शादी से पहले टूटी थी Sania Mirza की सगाई, जानिए कौन था पहला प्यार

Medha Chawla

टेनिस से लेंगी संन्यास

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक के काफी चर्चे हैं। सानिया मिर्जा ने इस बीच टेनिस से संन्यास लेने की भी घोषणा कर दी है।

Credit: instagram

2010 में हुई थी शादी

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। इससे पहले सानिया मिर्जा की सोहराब मिर्जा से सगाई हुई थी।

Credit: instagram

बचपन के थे दोस्त

सोहराब मिर्जा और सानिया मिर्जा बचपन के दोस्त थे। कुछ वक्त में ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी।

Credit: instagram

आपसी सहमति से खत्म किया रिश्ता

सोहराब मिर्जा और सानिया मिर्जा की सगाई हो गई थी। लेकिन, बाद में दोनों आपसी सहमति से रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया।

Credit: instagram

नहीं थी कंपैटिबिलिटी

सोहराब मिर्जा और सानिया मिर्जा के बीच कंपैटिबिलिटी नहीं थी। इसके बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया।

Credit: instagram

उभर आए थे मतभेद

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सोहराब ने कहा था, हम दोनों के बीच शुरुआत से ही मतभेद उभर आए थे।

Credit: instagram

तीन पीढ़ियों से जानता है परिवार

सोहराब के मुताबिक हम दोनों का परिवार एक दूसरे को पिछली तीन पीढ़ियों से जानता है। हम दोनों छह साल से एक दूसरे को जानते थे।

Credit: instagram

एक दूसरे के साथ नहीं है सहज

सोहराब आगे कहते हैं जब हमारी सगाई हुई तो समझ आया कि हम एक दूसरे के साथ सहज नहीं है।

Credit: instagram

अचानक नहीं टूटी सगाई

सोहराब के मुताबिक सगाई अचानक नहीं टूटी थी। मुझे एहसास हो गया था कि ऐसा कुछ होने वाला है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: लखनऊ में कर रहे हैं प्री वेडिंग शूट, तो बेहतरीन हैं ये जगहें