Nov 10, 2022
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के अफवाह की खबरे आजकल सुर्खियों में हैं।
Credit: sania-Shoaib-facebook/instagram
सानिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट डाला था जिसमें लिखा था, 'टूटे दिल कहां जाते हैं, अल्ला को ढूंढने.' इस स्टोरी के बाद से ही फैंस को लगने लगा है कि सानिया और शोएब अपने रिश्ते को खत्म करने वाले हैं।
Credit: sania-Shoaib-facebook/instagram
मीडिया रिपोर्ट्स में ही सानिया-शोएब के करीबी दोस्त के हवाले से खबर आई है कि अब ये दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। इनके बीच सबकुछ फाइनल हो चुका है।
Credit: sania-Shoaib-facebook/instagram
वहीं, एक दूसरी मीडिया रिपोर्ट में शोएब मलिक के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एक सदस्य के हवाले से कहा गया है कि तलाक हो गया हैृ। इस सदस्य ने बताया कि आधिकारिक तौर पर सानिया और शोएब का तलाक हो गया है। दोनों अब अलग हो चुके हैं।
Credit: sania-Shoaib-facebook/instagram
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शोएब मलिक किसी दूसरी लड़की को डेट कर रहे हैं। इसी वजह से उनके और सानिया के रिश्तों में खटास आई है।
Credit: sania-Shoaib-facebook/instagram
रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया जा रहा है कि शोएब ने अपने एक टीवी शो के दौरान सानिया को कथित तौर पर धोखा दिया। हालांकि दोनों ने अभी इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Credit: sania-Shoaib-facebook/instagram
शोएब मलिक और सानिया 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे। फिर शादी के दस साल बाद उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ था।
Credit: sania-Shoaib-facebook/instagram
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने हाल ही में अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिका का जन्मदिन एक साथ मनाया था। शोएब मलिक ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी लेकिन सानिया ने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं पोस्ट कीं।
Credit: sania-Shoaib-facebook/instagram
बताया गया है कि सानिया मिर्जा दुबई में हैं। शुक्रवार को सानिया मिर्जा ने बेटे इजहान के संग एक क्यूट सी फोटो शेयर की और लिखा, 'वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं.
Credit: sania-Shoaib-facebook/instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स