Nov 27, 2023
पेरेंटिंग दुनिया का सबसे मुश्किल टास्क है। हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे सही रास्ते पर जाएं और बुरी आदतों से बचें।
Credit: canva
माता-पिता ही बच्चों के सबसे पहले गुरू होते हैं। बच्चे का स्वभाव और संस्कार पेरेंट्स की परवरिश पर ही निर्भर करता है।
Credit: canva
ऐसे में सद्गुरु ने पेरेंटिंग के कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स दिए हैं, जो आपके इस टास्क को और भी आसान बना देते हैं।
Credit: instagram
Credit: canva
अक्सर माता-पिता बच्चे पर अपनी ख्वाहिशें थोप देते हैं। वो चाहते हैं कि जिंदगी में जो वो खुद नहीं कर पाए, उनका बच्चा करके दिखाए। लेकिन ये गलत है।
Credit: instagram
वहीं, कुछ ऐसे माता-पिता भी होते हैं जो बच्चे को हद से ज्यादा लाड़-प्यार देकर जिद्दी और बद्तमीज बना देते हैं।
Credit: canva
नए-नए पेरेंट बने लोग अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर इतने ज्यादा संवेदनशील हो जाते हैं कि उन्हें नेचर के साथ जुड़ने का मौका ही नहीं मिलता। बच्चे को हर तरह के खेल खेलने दें। घर से बाहर निकलने दें।
Credit: canva
अगर आप बच्चे के सामने ही झगड़ा, मारपीट या गाली-गलौच करते हैं तो इसका बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसा करने से बचें।
Credit: canva
बच्चों की हर जिद्द-भरी छोटी- बड़ी फरमाहिशें न पूरी करें। बच्चों को बचपन से ही पैसे की वैल्यु और इंसानियत सिखाएं।
Credit: canva
Thanks For Reading!