May 4, 2024
बच्चों की परवरिश और उन्हें अच्छे संस्कार देने के लिए मां-बाप क्या कुछ नहीं करते हैं।
Credit: canva
सद्गुरु कहते हैं कि आप किस तरह के इंसान हैं, इसका इस बात पर बहुत गहरा असर पड़ता है कि आप अपने बच्चे की परवरिश किस तरह से करेंगे।
Credit: canva
सद्गुरु के अनुसार, अगर आपकी पत्नी प्रेग्नेंट है, तो आपको अपने में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है।
Credit: canva
अगर आप चाहते हैं कि आपका होने वाला बच्चा किसी तरह की बुरी आदत से दूर रहे, तो सबसे पहले आपको खुद उस आदत को छोड़ना होगा।
Credit: canva
जब आपको पता चलता है कि आप पिता बनने वाले हैं, तो आप उसी दिन से अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के लिए समय निकालना शुरू कर देना चाहिए। इससे आपको जन्म से पहले ही अपने बच्चे से कनेक्ट करने और बॉन्ड बनाने का मौका मिलेगा।
Credit: canva
अगर आप एक अच्छे पिता बनना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने दिमाग से नकारात्मक विचारों को निकाल दें और एकदम रिलैक्स और पॉजिटिव होकर अपने बच्चे की परवरिश करने की कोशिश करें।
Credit: canva
बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए उनकी छोटी-छोटी उपलब्धियों को भी सेलिब्रेट करें और वो सफल नहीं हो पाता है तो कम से कम उसके प्रयासों की ही सराहना कर दें।
Credit: canva
गर्भावस्था को लेकर हर औरत के मन का ड़र होता है उसके फिगर का बिगड़ना और शरीर का भारी हो जाना। इसलिए जरूरी है कि आप समय समय पर उनकी तारीफ करते रहें और उनके शरीर में आने वाले बदलावों या मूड स्विंग्स का मजाक न बनाएं।
Credit: canva
अगर आप सचमुच अपनी पत्नी और बच्चे की परवाह करते हैं, तो बहुत ही सेफली ड्राइव करें। जब भी आप अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के साथ हों और भले ही आप 30 की स्पीड में चल रहे हों, पर वह कम्प्लेंट करे कि आप तेज चला रहे हैं तो बिना बहस करे अपनी स्पीड को और कम कर लें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स