सद्गुरु ने बताया, बीवी प्रेग्नेंट हो तो पति को भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये 6 काम

Srishti

May 4, 2024

बच्चे की परवरिश

बच्चों की परवरिश और उन्हें अच्छे संस्कार देने के लिए मां-बाप क्या कुछ नहीं करते हैं।

Credit: canva

Weight Loss Tips

पड़ता है असर

सद्गुरु कहते हैं कि आप किस तरह के इंसान हैं, इसका इस बात पर बहुत गहरा असर पड़ता है कि आप अपने बच्‍चे की परवरिश किस तरह से करेंगे।

Credit: canva

Places In Himachal Pradesh

पति की आदतें

सद्गुरु के अनुसार, अगर आपकी पत्‍नी प्रेग्‍नेंट है, तो आपको अपने में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है।

Credit: canva

खोइछा का इतिहास

बुरी आदत छोड़ें

अगर आप चाहते हैं कि आपका होने वाला बच्‍चा किसी तरह की बुरी आदत से दूर रहे, तो सबसे पहले आपको खुद उस आदत को छोड़ना होगा।

Credit: canva

समय निकालें

जब आपको पता चलता है कि आप पिता बनने वाले हैं, तो आप उसी दिन से अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के लिए समय निकालना शुरू कर देना चाहिए। इससे आपको जन्‍म से पहले ही अपने बच्‍चे से कनेक्‍ट करने और बॉन्‍ड बनाने का मौका मिलेगा।

Credit: canva

​नकारात्‍मक विचारों को हटाएं​

अगर आप एक अच्‍छे पिता बनना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने दिमाग से नकारात्‍मक विचारों को निकाल दें और एकदम रिलैक्‍स और पॉजिटिव होकर अपने बच्‍चे की परवरिश करने की कोशिश करें।

Credit: canva

तारीफ करें

बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए उनकी छोटी-छोटी उपलब्धियों को भी सेलिब्रेट करें और वो सफल नहीं हो पाता है तो कम से कम उसके प्रयासों की ही सराहना कर दें।

Credit: canva

साथ दें

गर्भावस्था को लेकर हर औरत के मन का ड़र होता है उसके फिगर का बिगड़ना और शरीर का भारी हो जाना। इसलिए जरूरी है कि आप समय समय पर उनकी तारीफ करते रहें और उनके शरीर में आने वाले बदलावों या मूड स्विंग्स का मजाक न बनाएं।

Credit: canva

गाड़ी की स्पीड

अगर आप सचमुच अपनी पत्नी और बच्चे की परवाह करते हैं, तो बहुत ही सेफली ड्राइव करें। जब भी आप अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के साथ हों और भले ही आप 30 की स्पीड में चल रहे हों, पर वह कम्प्लेंट करे कि आप तेज चला रहे हैं तो बिना बहस करे अपनी स्पीड को और कम कर लें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कवि कुमार विश्वास का फेवरेट है ये फल, नाम सुनते ही आपके मुंह में आने लगेगा पानी

ऐसी और स्टोरीज देखें