Jul 17, 2024
Avni Bagrolaअंबानी परिवार के घर की शादी में सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा का देसी अवतार भी देखने लायक था। लहंगे में सारा राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं।
Credit: Instagram
ब्लश पिंक शेड का सारा का ये हैवी गोल्डन मिरर वर्क का लहंगा बहुत ही ज्यादा हसीन लुक दे रहा है। लहंगे के साथ सारा ने ब्लाउज भी काफी नए डिजाइन का पहना है।
Credit: Instagram
रॉयल लुक के लिए सारा का ये वी नेक ब्लाउज और कुंदन का चोकर सेट मांग टीका बहुत गजब रहेगा। सावन में पहनने के लिए भी ये ज्वेलरी बढ़िया रहेगी।
Credit: Instagram
इन दिनों सारा का ये नीला सीक्वेन का लहंगा खूब ट्रेंड में है।
Credit: Instagram
स्वीटहार्ट नेक की चोली में सारा प्रिंसेस लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। टैसल वर्क ब्लाउज काफी सुंदर लुक देते हैं।
Credit: Instagram
यंग गर्ल्स पर ऐसे हैवी फ्लेयर वाले सीक्वेन फ्लोरल वर्क के लहंगे खूब खिलते हैं। नेट ऑर्गेंजा के दुपट्टे के साथ सारा के लुक कमाल का है।
Credit: Instagram
सावन में पहनने के लिए सारा का नए लुक वाला सूट भी एकदम बढ़िया चॉइस हो सकती है।
Credit: Instagram
सीक्वेन चिकनकारी पैटर्न में सारा का ये लाल लहंगा भी सुहागिन सावन में फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
हैवी गोल्डन स्टोन जरदोजी वर्क की ये साड़ी भी सारा पर खूब जच रही है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स