Mar 19, 2023

BY: अवनि बागरोला

नवरात्रि के लिए बेस्ट हैं अनुपमा के ये Saree Looks, देखें लेटेस्ट साड़ी-ब्लाउज कलेक्शन

पिंक साड़ी

गुलाबी रंग की ये बनारसी पैटर्न साड़ी पूजा में बहुत प्यारा लुक देगी। मोटे बॉर्डर वाली इस साड़ी को आप प्लीट्स स्टाइल में भी ड्रेप कर सकती हैं, काफी एलिगेंट लगेगा।

Credit: Instagram

बांधनी पैटर्न साड़ी

पूजा के लिए ट्रेडिशनल लुक वाली ये वाइट रेड बांधनी साड़ी परफेक्ट हो सकती है। आप इस साड़ी को रूपाली की तरह ही सीधा पल्ला स्टाइल में पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

डबल शेडेड साड़ी

बनारसी स्टाइल की ये डबल शेड वाली साड़ी, फेस्टिवल्स पर काफी जोरदार लुक देगी। पर्पल रेड साड़ी के साथ रूपाली ने लाल ब्लाउज पहना है, आप कोई गोल्डन रंग का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

वाइट साड़ी

वाइट सिल्वर शेड की ये साड़ी, बहुत ही क्लासी लग रही है। आप इस साड़ी को किसी डार्क शेड के कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनेंगी तो भी अटपटा नहीं लगेगा।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

पर्पल रंग की ये सीक्वेंस की साड़ी बहुत ही एथनिक रिच लुक दे रही है, रूपाली ने इस साड़ी को कॉटन के ब्लाउज के साथ पहना है। आप कोई लाइट शेड का ग्लॉस वाला ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

येलो साड़ी

पूजा के लिए पीला रंग बहुत शुभ होता है, आप नवरात्रि या किसी भी त्योहार पर सिंपल लुक के लिए, रूपाली गांगुली जैसी साड़ी पहन सकती हैं। पिंक के बजाय आप इसे किसी भी रंग के ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

लहंगा साड़ी

ट्रेडिशनल इंडियन लुक वाली ये हल्के गुलाबी रंग की लहंगा साड़ी, बहुत अट्रैक्टिव लग रही है।

Credit: Instagram

लाल साड़ी

सिंपल कॉटन की ये फ्लोरल पैटर्न लाल साड़ी, पूजा में बहुत कम्फर्टेबल और अच्छी रहेगी। लेडीज इसे किसी गोल्डन रंग के ब्लाउज के साथ पहनेंगी, तो भी बढ़िया लगेगा।

Credit: Instagram

क्रीम साड़ी

घर पर पूजा के लिए साधारण सा इंडियन लुक चाहिए, तो रूपाली गांगुली की ये ईजी टू कैरी साड़ी बेहतरीन हो सकती है। आप इस साड़ी को हैवी लुक के लिए सीक्वेंस या शिमर वाले ब्लाउज के साथ पेयर अप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सॉफ्ट एंड ग्लोइंग स्किन के लिए घी, जानें फायदे

ऐसी और स्टोरीज देखें