Dec 5, 2022
BY: कुलदीप राघवये प्यार आपके लिए ना कल कम था ना आज है,आप दिल से तो उसे समझो और पहचानो,क्योंकि ये बंदा आपका सबसे बड़ा दिलदार है!
Credit: BCCL
प्यार कितना करता हूं आपसे ये जान लो!! आप ही सबकुछ हो मेरी इस बात को मान लो!! आपको देने को मेरे पास कुछ भी नहीं, बस जान है हाज़िर, जब चाहे मांग लो!
Credit: BCCL
आप हमें याद करो ना करो,पर हम तो आपके बारे में ही सोचते रहते हैं!!मेरा मन आपको देखने को तरसता रहता है!!तो बस आपका ही इन्तज़ार करते रहते हैं!
Credit: BCCL
जबसे प्यार हुआ तुमसे लगता है जैसे,तू मेरे दिल में रहती है!!तू है तो कोई कमी रही नहीं अब ज़िन्दगी में,मगर तुम बिन हो तो ये ज़िन्दगी भी उदास रहती है!
Credit: BCCL
आपकी हर बात इतनी प्यारी क्यों होती है,जितना कि हमारी मुलाकात भी नहीं होती है!!आप तो अब सपने में भी नजर आने लगीं हो,पता नहीं क्यों आपसे मिलने को बेकरारी होती है।
Credit: BCCL
जी करता है आपको अपने दिल में बसा लूं!!तुम्हारे मम्मी-डैडी से बात कर जल्दी अपना बना लूं!!प्यार की कमी रह गई है ज़्यादा,इसलिए अपनी सारी मोहब्बत आप पर ही लूटा दूं।
Credit: BCCL
अगर दुनिया हमसे रूठ भी जाए तो कोई परवाह नहीं!!बिन दुनिया के भी हम ज़िन्दगी गुज़ार लेंगे, पर आपके बिना नहीं!
Credit: BCCL
मैंने कहा जान हो आप मेरी!!मैंने कहा जीने का मकसद हो आप मेरी!!अब हमसे दूर जाने की खयाल लाना भी मत,क्योंकि पहचान हो आप मेरी!
Credit: BCCL
तुम बिलकुल नाजुक गुलाब जैसी होतुम दिलकश अंदाज़ जैसी होलबो को छूकर जिस्म में उतर जाऊंतुम संगेमरमर आफताब जैसी हो
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स