​भाभी आलिया की तरह ही झुमकों की दीवानी हैं कपूर ननदें, देखें झुमका लुक्स

Jul 28, 2023

अवनि बागरोला

मोती वाले झुमके

करीना कपूर के ये गोल्डन मोती वाले झुमके बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। झुमकों की लेटेस्ट डिजाइन तलाश रही हैं, तो ये बेस्ट है।

Credit: Instagram

ऑक्सीडाइज़्ड झुमके

भाभी आलिया की तरह ही करीना को भी ऑक्सीडाइज्ड झुमके फ्लॉन्ट करने का बहुत शौक है।

Credit: Instagram

Alia bhatt latest blouse designs

मोती-कुंदन के झुमके

बारीक मोती और कुंदन वर्क वाले ये सुनहरे झुमके अपने आप में भी गजब लग रहे हैं।

Credit: Instagram

लेयर्ड झुमकी

करिश्मा की लटकन वाली झुमकी का डिजाइन बहुत ही ट्रेडिशनल वाइब्स दे रहा है।

Credit: Instagram

नीले झुमके

सिल्वर रंग के झुमके के साथ नीले रंग के मोती बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहे हैं। कंट्रास्ट लुक के लिए आप भी इन्हें सूट, साड़ी संग ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

गोल्डन झुमके

रिद्धिमा के ये बारीक मोती वाले गोल्डन झुमके कंट्रास्ट पिंक ड्रेस पर कमाल लग रहे हैं।

Credit: Instagram

मीनाकारी झुमके

आलिया भट्ट के ये मीनाकारी झुमके बहुत ही हसीन हैं, बैंगनी लहंगे के साथ आलिया ने नारंगी रंग के शानदार झुमके स्टाइल किए हैं।

Credit: Instagram

सिल्वर झुमके

सिल्वर रंग के मोती वर्क वाले ये झुमके भी बहुत प्यारा लुक दे रहे हैं। आलिया की तरह ही आप भी इन्हें साड़ी पर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

झालर झुमका

सिल्वर और गोल्डन रंग के ये झालर स्टाइल के झुमके बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं। इस तरह के झुमके आप हर अटायर संग पेयर अप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नीता अंबानी की इन अदाओं पर फिदा हुए थे मुकेश, देखें जवानी की तस्वीरें

ऐसी और स्टोरीज देखें