ये हरी-पीली चीज़ है मुकेश अंबानी की सबसे फेवरेट.. चटकारे लेकर खाते हैं ये गुजराती स्नैक

Aug 9, 2024

Avni Bagrola

मुकेश अंबानी का खाना

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल के साथ साथ उनकी डाइट भी एकदम ही कमाल की है।

Credit: Instagram

चटोरा है अंबानी परिवार

काशी चाट का स्वाद लेती नीता अंबानी ने पति मुकेश के खानपान की आदतों के बारे में खास खुलासे किए थे।

Credit: Instagram

क्या है पसंद

वैसे तो मुकेश अंबानी अपनी डाइट को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट हैं, लेकिन वे हफ्ते में एक बार बाहर खाते हैं।

Credit: Instagram

गुजराती स्नैक्स के फैन

मुकेश अंबानी को गुजराती खाना खूब पसंद है। उनका फेवरेट स्नैक भी गुजराती ही है।

Credit: Instagram

देखें फेवरेट फुड

मुकेश अंबानी को गुजराती पनकी स्नैक सबसे ज्यादा पसंद है।

Credit: Instagram

क्या है पनकी

मुकेश अंबानी को गुजराती पनकी स्नैक सबसे ज्यादा पसंद है।

Credit: Instagram

ऐसे बनती है

पनकी चावल के आटे से बनाई जाती है। केले के पत्तों में बनाई जाने वाली इस डिश में मेथी के पत्ते और हल्दी भी डाली जाती है।

Credit: Instagram

कैसे करें सर्व

चटनी और अचार के साथ पनकी को बेहतरीन तरीके से सर्व करते हैं।

Credit: Instagram

हेल्दी और टेस्टी

पनकी काफी हेल्दी और टेस्टी होती है। इसी के साथ साथ ये ग्लूटेन फ्री भी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दीदी का देवर भी हो जाएगा दीवाना.. बस गर्ल्स एक बार ट्राई करें सोनम बाजवा जैसी कुर्तियां

ऐसी और स्टोरीज देखें