May 23, 2024
ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं। हालांकि, उससे भी ज्यादा चर्चा एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी की है।
Credit: instagram
आज हम आपको ऋचा चड्ढा के कुछ ऐसे सूट कलेक्शन दिखाने वाले हैं, जो हर प्रेग्नेंट महिला बड़े आराम से कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका बेबी बंप भी छिप जाएगा।
Credit: instagram
ऋचा ने हीरामंडी के प्रमोशन के दौरान इस काफ्तान सूट को पहना था। ये लुक उनपर काफी ज्यादा जच भी रहा था। ऐसे सूट में बेबी बंप नजर नहीं आता है।
Credit: instagram
इस तरह के ज्यादा घेर वाले अनारकली भी प्रेग्नेंट महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं। यहां ऋचा ने भी पिंक कलर का अनारकली कैरी किया है।
Credit: instagram
इस तरह के हैवी वर्क वाले पंजाबी सूट भी महिलाओं पर खूब जचते हैं। इन्हें पहनकर आपका रूप खिला-खिला सा नजर आता है।
Credit: instagram
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए केप कैरी करना एक झंझट जैसा होता है। ऐसे में आप सफेद सूट के साथ फूल केप स्लीव कैरी कर सकती हैं। ये आपको कंफर्ट के साथ क्लासी लुक भी देते हैं।
Credit: instagram
कहते हैं काले रंग के कपड़े आपको पतला दिखाते हैं। ठीक यही लॉजिक इस्तेमाल करके ऋचा ने भी अपनी प्रेग्नेंसी में इस काली साड़ी को पहना है। आप भी एक्ट्रेस का ये लुक कॉपी कर सकती हैं।
Credit: instagram
नेट वाले दुपट्टे के साथ हैवी शरारा सूट भी आपके बेबी बंप को छिपाने में मदद करते हैं। गर्मियों में होने वाली शादियों में ये लुक कैरी कर आप हद से ज्यादा हसीन नजर आएंगी।
Credit: instagram
इस तरह के प्लाजो सूट आपकी खूबसूरती निखारते हैं और आपके लुक को भी बेहतर दिखाते हैं। खासतौर से जब प्रेग्नेंसी में वजन बढ़ जाता है, तब इसतरह के सूट पहनकर आप कॉन्फिडेंट फील करती हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स