Apr 4, 2024

चेहरे से दाग-धब्बे हटाता है ये सफेद पानी, ऐसे करे इस्तेमाल, 6 दिन में मिलेगा चांद-सा निखार

Srishti

​ग्लास स्किन और निखार​

जापान और कोरिया जैसे देशों में महिलाएं ग्लास स्किन और खूबसूरत निखार के लिए चेहरे पर चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं। ​

Credit: canva

IRCTC Singapore PKG

चावल का पानी

आज हम आपको इसी चावल के पानी को बनाने का सही तरीका और इस्तेमाल करने का तरीका बताने वाले हैं।

Credit: canva

Remedies To Control BP

कैसे बनाएं?

चावल का पानी बनाने के लिए आपको सबसे पहले 1/2 कप कच्चा चावल लेकर उसे अच्छे से धो लेना है।

Credit: canva

कुकर में नहीं, भगोने में

फिर इस चावल को किसी भगोने में डालकर इसमें 2 कप पानी मिलाकर आंच पर चढ़ा देँ।

Credit: canva

IRCTC Kerala Package

छान लें पानी

चावल जब आंच पर अबल जाए और उसमें का पानी गाढ़ा हो जाए तो इस पानी को अलग छान लें।

Credit: canva

ऐसे करें स्टोर

आपको इस पानी को किसी एयरटाइट डब्बे में रखकर फ्रीज में स्टोर कर लें।

Credit: canva

​क्लींजर और टोनर​

आप इस चावल के पानी को क्लींजर और टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं इससे आपकी स्किन की इंप्योरिटीज दूर हो जाती हैं।

Credit: canva

फेस मास्क

इसके अलावा आप चाहें तो फेस मास्क बनाते वक्त उसमें ये चावल का पानी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन के दाग-धब्बे दूर होंगे।

Credit: canva

​आइस क्यूब्स​

चेहरे पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए चावल के पानी से आइस क्यूब्स बनाए जा सकते हैं। इससे स्किन भी मुलायम होती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: पापा को दें ये क्यूट निक नेम, हमेशा रहेंगे आपसे खुश

Find out More