​सौ की स्पीड से मिलेगी सफलता.. बस मुकेश अंबानी के पापा धीरूभाई से सीखें ये बातें ​

Aug 25, 2024

Avni Bagrola

मुकेश अंबानी के पापा

मुकेश और अनिल अंबानी के पापा धीरूभाई अंबानी ने व्यापार से लेकर घर संभालने तक में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी।

Credit: Instagram

Aaradhya Bachchan Makeup Shocking

प्रेरणा का सागर

बेशक ही अगर आप जीवन में सफलता और खुशी पाना चाहते हैं, तो आपको भी धीरूभाई के जीवन से ये बातें सीख लेनी चाहिए।

Credit: Instagram

Kanha Makeup Looks

सपने कैसे साकार करें

अपने स्वयं के सपने को साकार करें.. नहीं तो कोई और आपको उनके सपने साकार करने के लिए काम पर रख लेगा।

Credit: Instagram

सोच का कमाल

बड़ा सोचो, तेजी से सोचो, आगे सोचो, विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं होता है।

Credit: Instagram

अमीरी और गरीबी

अगर आप गरीब पैदा हुए तो इसमें आपकी गलती नहीं.. लेकिन अगर आप गरीब मरेंगे तो इसमें आपकी गलती है।

Credit: Instagram

तरक्की की राह

तरक्की करने के लिए आपको किसी न्योते की जरूरत नहीं है।

Credit: Instagram

लक्ष्य और कठिन समय

कठिन समय में भी अपने लक्ष्य को मत छोड़िए ऐसा करने से आप विपत्ति को अवसर में बदल सकेंगे।

Credit: Instagram

नकारात्मकतो को चुनौती

नकारात्मकताओं को अपनी आशाओं के साथ चुनौती दें, ऐसा करने से आपके अंदर एक दृढ़ विश्वास पैदा होगा और कॉन्फिडेंस आएगा।

Credit: Instagram

सफल कैसे बनें

व्यक्ति तब ही सफल बनता है, जब व चुनौतियों से न डरे। क्योंकि एक अच्छा उद्यमी चुनौतियों से ही मजबूत बनता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूं ही नहीं बरस रहा धन, नीता अंबानी सुबह 9 बजे से पहले जरूर कर लेती हैं ये 6 काम

ऐसी और स्टोरीज देखें