एक जैसे कपड़े यहां-वहां पहनतीं रहती हैं रेखा जी, बुढ़ापे में चढ़ा फैशन क्वीन बनने का बुखार

Jun 24, 2024

Avni Bagrola

रेखा जी का फैशन

69 की उम्र में भी रेखा जी के फैशन सेंस का जवाब नहीं है, जवान बॉलीवुड हसीनाओं के मुंह बंद करवाने के लिए उनकी एक साड़ी ही काफी होती है।

Credit: Instagram

Sonakshi Bridal Saree details

सोना के रिसेप्शन का लुक वायरल

इन दिनों रेखा जी का साड़ी स्टाइल सूट वाला ये लुक खूब वायरल हो रहा है। सोनाक्षी ज़हीर के रिसेप्शन में रेखा जी ने खास गोल्डन आइवरी साड़ी को सूट स्टाइल में ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

90s Fashion Revived

बनीं फैशन क्वीन

बुढ़ापे में भी रेखा जी फैशन क्वीन बनने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। सिल्क बनारसी पैटर्न की आउटफिट संग रेखा जी की ज्वेलरी का स्टाइल भी बहुत देसी था।

Credit: Instagram

Husband Wife Jokes

अलग सा ड्रेप

मोटे बॉर्डर वाले दुपट्टे को साड़ी स्टाइल में रेखा जी ने बेहतरीन झालर अंदाज के साथ ड्रेप किया है। कुर्ते के साथ ये लुक गजब लग रहा है।

Credit: Instagram

चूड़ीदार का स्टाइल

रेखा जी का ये खास खड़ा दुपट्टा स्टाइल आउटफिट चूड़ीदार पैर्टन की सलवार पर ड्रेप्ड था। कंट्रास्ट हरे रंग की ज्वेलरी का लुक भी अलग था।

Credit: Instagram

पहले भी पहना

हालांकि रेखा जी के लुक में बहुत कुछ नया नहीं था, उन्होने पहले भी इस तरह से खड़ा दुपट्टा हैदराबादी स्टाइल में साड़ी सूट फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

सेम टू सेम

इस लुक में भी रेखा जी ने गोल्डन और आइवरी पैटर्न का साड़ी दुपट्टा पहना था। ज्वेलरी का स्टाइल भी बिल्कुल सेम टू सेम था।

Credit: Instagram

हुई थी वायरल

वोग अरेबिया के लिए रेखा जी का ये लुक खूब वायरल हुआ था।

Credit: Instagram

देसी गर्ल

रेखा जी बेशक ही अपने फैशन के साथ अक्सर खेलती रहती हैं। बोल्ड ब्यूटी रेखा जी हालांकि अब कुछ और नया ट्राई करना चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जहीर हैं प्यार तो ये 4 स्टार हैं सोनाक्षी के जिगरी यार, सुख दुख में खड़े रहते हैं साथ

ऐसी और स्टोरीज देखें