Nov 7, 2023

खास साड़ियां पहन आज भी गजब ढाती हैं रेखा, स्टाइल देख जया-ऐश्वर्या भी करतीं हैं कॉपी

अवनि बागरोला

पीली साड़ी

पीले और गुलाबी रंग की ये चैक्स पैटर्न की बनारसी सिल्क साड़ी को रेखा ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। हैवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी संग आप कोई नए स्टाइल का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

चमकीली साड़ी

ओपन पल्ला स्टाइल में ही रेखा ने क्लासिक गोल्डन, आयवरी और ऑरेंज शेड वाली साड़ी फ्लॉन्ट की है। दिवाली के हिसाब से ये वाली साड़ी बेहतरीन रहेगी।

Credit: Instagram

बैंगनी साड़ी

लंबा सीधा स्टाइल में रेखा ने बहुत ही हसीन लुक वाली बैंगनी साड़ी पहनी है। आप इस साड़ी संग वेलवेट का ब्लाउज और फूलों का गजरा बन बना सकती हैं।

Credit: Instagram

पिस्ता ग्रीन साड़ी

पिस्ता ग्रीन गोल्डन शेड की ये साड़ी पर बनारसी ब्लाउज का कॉम्बिनेशन खूब खिल रहा है। रॉयल लुक के लिए आप भी सीसपट्टी कैरी करें।

Credit: Instagram

नीली साड़ी

दिवाली पार्टी के लिए आप भी रेखा की ये बनारसी सिल्क की साड़ी ट्राई करके देखें।

Credit: Instagram

एलिगेंट साड़ी

गोल्डन येलो और ब्लू शेड की ये साड़ी आप हॉल्टर नेक ब्लाउज संग पहन दिवाली पर पटाखा लगेंगी।

Credit: Instagram

लाल साड़ी

तीज-त्योहार पर लाल रंग की साड़ियां खूब खिलतीं हैं, आप भी गोल्डन ज्वेलरी पर ऐसी साड़ी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

स्टाइलिश साड़ी

अलग स्टाइल की साड़ी पहननी है, तो आप भी हैदराबादी स्टाइल की साड़ी पहन सकती हैं। बनारसी, सिल्क, कांजीवरम की साड़ियों पर ऐसा ड्रेपिंग पैटर्न सही रहेगा।

Credit: Instagram

मांडला डिजाइन साड़ी

गुलाबी रंग की ये मांडला, बेल-बूटों के डिजाइन वाली साड़ी भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आलिया की गुड़िया को बर्थडे विश करने पहुंचे अंबानी के नाती-पोते, बुआ करीना भी नहीं थीं पीछे

ऐसी और स्टोरीज देखें